स्विमफ्लाय तैराक खिलाड़ी नेशनल हेतु रवाना
अक्षत , इशिका ,अनुराग दिखाएंगे नीमच का दम
नीमच- स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब व नीमच नगर पालिका पूल के तैराक विद्या भारती राज्य स्तरीय तैराकी भोपाल में किये गए शानदार प्रदर्शन के आधार पर इशिका मनोज फुलवारी 3 गोल्ड मैडल , अक्षत नरेंद्र साहू अंडर 2 गोल्ड एंव 1 सिल्बर तो अनुराग श्याम पांडेय 2 गोल्ड 1 सिल्वर मैडल जीत राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई । नेशनल प्रतियोगिता यहाँ एस एस वी एम – विद्या भारती के आल ओवर इंडिया के तैराक इस बार मंदसौर में 1 से 3 ऑक्टोम्बर तक दिखाएंगे अपने अपने हुनर का जलवा ।वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि नगर पालिका कोच सुधा सोलंकी , आयुष गौड़ , नीलेश घावरी , अभिषेक अहीर व रोहित अहीर के नेतृत्व में तैयार तैराक टीम मंदसौर नेशनल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और एक नया रिकॉर्ड नीमच के नाम होगा।
ये भी पढ़े – तप जीवन में श्रेष्ठ अनुष्ठान है इससे दान, शील, तप व भावना चारो निमीत सध जाते है।