मध्य प्रदेश शासन के आयोग निगम मंडल का गठन कर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को नियुक्त करने को लेकर सोपा प्रभारी मंत्री को ज्ञापन!
नीमच – प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के नीमच आगमन पर केसरिया हिंदू वाहिनी व राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के संयुक्त तत्वावधान मे माता शबरी आश्रम मनासा रोड़ नीमच पर मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी आयोग, अनुसूचित जाति विकास निगम व अन्य निगम मंडलों का गठन कर जिन-जिन आयोग में अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है उनकी समस्त कार्यकरणियों का गठन करने और उसमें भारतीय जनता पार्टी व अनुशासित संगठनो, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा, केसरिया हिंदू वाहिनी से जुड़े व्यक्तियों एवं अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को इन सभी आयोग मंडलों में नियुक्त करने को लेकर ज्ञापन सौंपा!
इस अवसर पर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले, केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष मोहन यादव, कल्याण कमलमय समर्थक समिति प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशाणा (पार्षद वार्ड नं 8), जिला संगठन मंत्री रोहित माली, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन कुमार भील, शुभम् चौहान,बबलु यादव, दिलीप लालवानी, मनोहर केथवास, विक्की धूलिया,मुकेश शर्मा,राजू सुथार, जयराम दासानी, गिरधारी यादव आदि उपस्थित रहे!
ये भी पढ़े – कुकड़ेश्वर के किसानों ने दाता के मार्ग को सही करने के लिए नगर परिषद की जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया है