आयुष्मान पखवाड़ा के तहत मूंदी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

Shares

आयुष्मान पखवाड़ा के तहत मूंदी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

खण्डवा – आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत आयुष्मान पखवाड़ा 20 से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है। इस दौरान गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। बी.एम.ओ. डॉ. रामकृष्ण इंगला ने बताया कि शिविर में 376 मरीजों का पंजीयन किया गया। जिसमें से असंचारी रोग के 114, ईएनटी के 32, नेत्र रोग के 43, स्त्री रोग के 36, शिशु रोग के 32, जनरल मेडिसीन के 110, मनोरोग के 6, आर.बी.ए.स.के. के 3 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। साथ ही 253 नागरिकों की आभा आईडी व 54 पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये।
जिला चिकित्सालय से डॉ. बलराम धनोले, डॉ. कविता चंदेल, डॉ. मेहबूब, डॉ. गर्विता खण्डेलवाल, डॉ. मोहित सोनी, डॉ. आशा चौहान द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। 70 वर्ष व उससे अधिक उम्र के नागरिकों को भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया गया। इसी दौरान शिविर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिबाला राठौड़, सांसद प्रतिनिधि चन्द्र मोहन राठौड़, उपाध्यक्ष नगर परिषद राजनारायण मंडलोई तथा सी.एम.ओ. नगर परिषद संजय जैन द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत परिसर में पौधारोपण किया गया।
इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, बी.पी.एम., बी.ई.ई, सी.एच.ओ., ए.एन.एम, आशा, आशा सुपरवाइजर मौजूद थे।

ये भी पढ़े – पोषण मटका बना पोषण जागरुकता का आधार

Shares
ALSO READ -  पुनासा जनपद के सरपंच सचिव रोजगार सहायक बड़ी संख्या में पहुंचे कलेक्ट्रेट
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment