आरबीआई कहता है- जानकर बनिये, सतर्क रहिये-नीरज थोरात
शासकीय महाविद्यालय जीरन मे हुई एक दिवसीय कार्यशाला
जीरन – भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से शासकीय महाविद्यालय जीरन में प्रभारी प्राचार्य दिव्या खरारे के निर्देशन में स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी उज्जैन के माध्यम से जमाकर्ता एवं शिक्षा जागरूकता
कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में लगभग 60 – 70 स्थानीय लोगो की उपस्थिति रही । जिसमें शासकीय महाविद्यालय जीरन के विद्यार्थी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं आमजन उपस्थित रहे। सभी ने रोचक ढंग से कार्यक्रम को समझा और सुनिश्चित किया कि वे प्राप्त जानकारी को अन्य लोगों तक जरूर साझा करेंगे। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप मे श्री नीरज थोरात एवं समीर मिश्रा, द्वारा पॉवर पॉइंट एवं वीडियोज़ के माध्यम से वित्तीय समावेशन एवं उससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी गई। बढ़ते हुए साइबर अपराध एवं उनसे कैसे बचा जाए इस पर भी वीडियो और ऑडियो प्रस्तुति ने कार्यक्रम को अधिक आकर्षक बना दिया। कार्यक्रम के अंत मे प्रो.रणजीत सिंह चन्द्रावत व नीरज थोरात द्वारा सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरण किया गया कार्यक्रम में डॉ. रजनीश मिश्रा, डॉ रामधन मीणा, उपस्थित रहे। जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चन्द्रावत ने प्रदान की।
ये भी पढ़े – हार्ट अटैक से युवक की मौत