भागवत आचार्य श्री शास्त्री का डॉक्टर कछावा के निवास पर किया स्वागत परिषद अध्यक्ष श्रीमती कछावा ने
मल्हारगढ़ भादवा बीच के दिन बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर प्रसिद्ध भागवत आचार्य गुरुदेव श्री भीमाशंकर जी शास्त्री धारिया खेड़ी वाले ने बाबा रामदेव जी के मंदिर मैं बाबा रामदेव जी का पूजा अर्चना कर दर्शन कीए उसके बाद आप आरोग्य भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर विष्णु सेन कछावा के निवास पर पधारे वहां पर आपका स्वागत सम्मान किया गया फूल माला पहनाकर सफा श्रीफल और साल औङाकर स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर आरोग्य भारती के प्रांत अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग संघ चालक डॉ विष्णु सेन कच्छावा ने भाजपा के जिला महामंत्री राजेश दीक्षित नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कच्छावा ने नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ योगेश कच्छावा आरोग्य भारती के मल्हारगढ़ तहसील संयोजक डॉक्टर जितेंद्र गहलोत भाजपा के नगर उपाध्यक्ष सुजान मल राठौर युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष राहुल मराठा सुनील कच्छावा कपिल कच्छावा हर्षवर्धन कनिष्क कच्छावा हार्दिक कच्छावा माधव कच्छावा एवं कछावा परिवार के सभी सदस्य ने प्रसिद्ध भागवत आचार्य भीमाशंकर जी शास्त्री का स्वागत सम्मान किया फूलमाला पहनकर साल श्री फल भेठकर एवं आशीर्वाद लिया
ये भी पढ़े – त्रिस्तुतिक जैन समाज जनकुपूरा में प्रभु महावीर का जन्मवाचन महोत्सव मनाया गया