शासकीय विद्यालय ताल में विद्यार्थियों को दी नए कानून और गुड टच, बेड टच की जानकारी

Shares

शासकीय विद्यालय ताल में विद्यार्थियों को दी नए कानून और गुड टच, बेड टच की जानकारी

सिंगोली:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में पुलिस विभाग द्वारा विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों और बालिकाओं को नवीन भारतीय न्याय संहिता और गुड टच बेड टच सहित सुरक्षा संबंधी जानकारी के साथ ही फर्जी वीडियो कॉल ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति जागरूक करते हुए अपने मोबाइल फोन से ओटीपी नहीं भेजने की जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश के पालन में सिंगोली थाना प्रभारी बी एल भाबर के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में छात्र छात्राओं को नवीन भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023(बी एन एस एस) के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए विभिन्न अपराधो के लिए उपयोग में आने वाली धाराओं और नियमो की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पुलिस द्वारा छात्राओं को गुड टच बेड टच सहित स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान एएसआई सुरेश कटारिया, विशाल गंगवाल आर पूजा शर्मा, एवं विद्यालय प्राचार्य सहित स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – ग्राम धामनिया से निकली बानोड़ा बालाजी तक भव्य पैदल यात्रा, जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment