विश्व हिंदू परिषद ने अपने स्थापना दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा।

विश्व हिंदू परिषद ने अपने स्थापना दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा।

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

विश्व हिंदू परिषद ने अपने स्थापना दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा। जिसमे तीन अखाड़े राधाकृष्ण बने स्वांग धारी तो वही श्रीकृष्ण का राधा जी सहित गोपियों के साथ नृत्य व बैलगाड़ी में भगवान श्रीनाथ जी का चित्र साथ मे झूले मे लड्डू गोपाल रहे आकर्षण का केंद। नगर वासियो ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत तो इंद्र देव भी अपनी कृपा रुक रुक कर बरसाते रहे।
मनासा विश्व हिंदू परिषद जन्माष्टमी के दिन अपना स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम के साथ मनाता आ रहा है उसी कड़ी में सोमवार को जन्माष्टमी के पावन पर्व स्थानीय रामपुरा रोड पर स्थित थाने वाले बालाजी से चल समारोह निकाला गया जिसमें ढोल, डीजे ,बेंड बाजे के साथ तीन अखाड़े के पहलवानों द्वारा शानदार हैरत अंगेज करतबो के साथ शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन किया गया । तो वही चल समारोह में एक रथ पर सवार श्रीकृष्ण व राधा जी बने स्वांग धारी उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह रहे थे तो वही दूसरी ओर सश्रीकृष्ण राधाजी के साथ गुज़रियो का नृत्य देखने वालों को नाचने पर मजबूर कर रहा था तो वही आकर्षक व सुंदर सजी बैलगाड़ी में सवार भगवान श्रीनाथ जी की सुंदर झांकी व साथ मे झूले में विराजित लड्डू गोपाल अपने भक्तों का मन मोह रहे थे।
अखाड़े में बालिकाओं के हैरत अंगेज प्रदर्शन तलवार मलखम गुमाना सहित ने आमजन का मनमोह लिया
चल समारोह रामपुरा नाके से होते हुये नरसिंग माता मंदिर होते हुये निकली जहाँ पर प्रेसक्लब मनासा, सोमनाथ महादेव मंदिर समिति द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया इसके नगर के मुख्यमार्गों से होते हुये नीमच नाका स्थित अन्नपूर्णा मंदिर पर शोभायात्रा का समापन हुआ ।
इस दौरान विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों दुर्गेश धनगर ,प्रेम कुशवाह सहित बड़ी संख्या में साथ चल रहे थे।
पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद थी थाना प्रभारी शिवकुमार यादव स्वयं जवानों के साथ पैदल पैदल ही शोभायात्रा के आगे चल रहे तो वही राजस्व विभाग से पटवारी कमल सिंह ,अजय शर्मा सहित साथ साथ ही चल।रहे थे।
ग्वाला समाज के आराध्य भगवान श्री कृष्ण जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाया जिन्होंने अपने समाज के उषागंज स्थिति श्रीकृष्ण मंदिर से चल समारोह निकाला जिसमे बड़ी संख्या में समाज के युवा , पुरुष ,महिलाऐ युवतियां जो डीजे ढोल पर नाचते झूमते निकले व सिलावटी गली स्थित श्रीकृष्ण धेनुका मंदिर पर पहुचे।

ALSO READ -  युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के बाद अब देश के लिए रोल मॉडल बनेगा नीमच

ये भी पढ़े – संस्कार विद्या निकेतन मे मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *