राष्ट्रीय पक्षी मोर के घायल होने पर ग्राम मेरियाखेड़ी के ग्रामीण जनों द्वारा पक्षी प्रेमी होने का दिया गया परिचय

Shares

राष्ट्रीय पक्षी मोर के घायल होने पर ग्राम मेरियाखेड़ी के ग्रामीण जनों द्वारा पक्षी प्रेमी होने का दिया गया परिचय

ग्राम मेरियाखेड़ी के अंतर्गत आने वाले वन्य क्षेत्र में एक मोर के घायल होने पर मेरियाखेड़ी में निवासरत दुर्गेश धनगर द्वारा ग्राम में सूचना पहुंचाई गई की एक मोर घायल अवस्था में वन्य क्षेत्र में पाया गया सूचना मिलने पर दिनेश धनगर तूफान सिंह धनगर पप्पू धनगर गोपाल धनगर नानालाल धनगर द्वारा मोर को वन क्षेत्र से उठाकर गांव में लाया गया दिनेश धनगर महेश धनगर द्वारा वन्य विभाग की टीम को सूचित किया गया जहां मौके पर मनासा वन विभाग टीम के रेस्क्यू ऑफिसर नवल सिंह सिकवाल और वाहन चालक परेम सिंह गोड ने मौके पर पहुंच कर राष्टीय पक्षी मोर का उपचार कर सावधानी पूर्वक मनासा ले जाया गया

ये भी पढ़े – इसवर्ष पूरे सावन मास में पांच सावन सोमवार रहे भगवान महादेव के आराधना का पूरे सावन मास में लाभ प्राप्त किया

Shares
ALSO READ -  लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने प्रचार प्रसार का किया आगाज।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment