8 फीट लंबे विशाल काय अजगर का फॉरेस्ट टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा

Shares

8 फीट लंबे विशाल काय अजगर का फॉरेस्ट टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा

सिंगोली:-आज दिनाक 18/8/2024 को ग्राम बोरदीया में वनमंडल अधिकारी एस के अटोदे उप वनमंडल अधिकारी दशरथ अखंड के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी रतनगढ के मार्गदर्शन में ग्राम बोरदिया से मिली सूचना अनुसार किसान अनिल पिता हेमराज पाटीदार के खेत पर पहुंच कर 8 फीट लंबे विशाल काय अजगर का रेस्क्यू कर शासकीय वाहन से जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया इसमें वन विभाग के कर्मचारी डिप्टी रेंजर बापूलाल दायना, वनरक्षक निरंजन पराशर, वनरक्षक जुल्फिकार, वाहन चालक बालकिशन का सराहनीय योगदान रहा

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच में एनसीसी के नए बैच की भर्ती संपन्न

Shares
ALSO READ -  आचार संहिता लगते ही हरकत में आया प्रशासन राजस्व एवं नगर परिषद अमले ने नगर से बैनर पोस्टर हटाये
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment