रक्षाबंधन को लेकर मोरवन में सजा बाजार, डायमंड राखी की बढ़ी डिमांड लोगो में काफी उत्साह

Shares

रक्षाबंधन को लेकर मोरवन में सजा बाजार, डायमंड राखी की बढ़ी डिमांड लोगो में काफी उत्साह

मोरवन:-भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन आज सोमवार को पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा हैं. रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए मोरवन का पूरा बाजार सजा हुआ है रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।मोरवन में राखीयो की अच्छी डिमांड हो रही है. खासकर डायमंड की राखियों की डिमांड बढ़ने लगी है सोमवार को 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाना है. मोरवन में रक्षाबंधन को लेकर बाजार सज गया है. मोरवन में राखियों की दुकान पर बहनें खरीदारी करने के लिए पहुंच रही है. हर दुकानों में राखी खरीदने वालों के बीच उत्साह दिख रहा है. डायमंड की राखी की डिमांड काफी बढ़ गई है साथ ही मिठाइयों की दुकानों व कपड़ों की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है।
राखी दुकानदार हेमंत जैन ने बताया कि प्रत्येक दिन कम से कम 500 से भी अधिक डायमंड की राखी की बिक्री हो रही है. लोग इसकी काफी डिमांड कर रहे हैं. आगे बताया कि हमारे पास 10 रुपए से लेकर ₹1000 तक की राखी उपलब्ध है कुल मिलाकर इस बार हर वेरायटी की राखियां तरह-तरह के डिजाइन की राखी बाजारों में बिक रही है.हर कोई बाजार में आकर डायमंड की राखी खरीदना चाह रहा है बस स्टॉप पर राखी की दुकानें सजी हुई है. हर तरफ बाजारों में राखी को लेकर उत्साह देखते बन रहा है. बहन इस पर्व के लिए काफी बेसब्री से इंतजार करती हैं।

ये भी पढ़े – कोलकाता कांड को लेकर आक्रोश, आज देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल, MP में भी विरोध

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment