श्री झवरेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली गई

श्री झवरेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली गई

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

श्री झवरेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली गई

झांतला – सावन माह के चौथे सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री झंवरेश्वर महादेव की साही‌‌,सवारी बड़े धूमधाम वह भक्ति मय वातावरण में डीजे ढोल मजीरों व धार्मिक भजनों के साथ निकाली गई जिसमें क्या बच्चे क्या बूढ़े सब बाबा महा देव के
रंग में नाचते गाते नजर आए जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित थी शाही सवारी की शान व गरीमा‌,को चार चांद लगाती नजर आ रही थी महिलाएं बालिकाएं विशेष परिधान में नाचती नजर आ रही थी श्री झंवरेश्वर महादेव की शाही सवारी राजपुरा झंवर स्थित बाबा महादेव के मंदिर से मेघपुरा,चौहान पिपरवां,गलियां रेतपुरा,मोकमपुरा पलासिया गुलसरी झांतला आदि गावो से गुजरी जहां पर हर गांव में लोगों ने बाबा की सवारी का गर्म जोशी के साथ पुष्प वर्षा से स्वागत किया जगह-जगह मंदिरों पर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया साहीसवारी शाम 6:00 बजे पुणे श्री झंवरेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां पर बाबा की माहआरती कर प्रसादी वितरण की गई

ये भी पढ़े – भारत माता की जय, वंदे मातरम्, इंकलाब जिंदाबाद के नारो के साथ तिरंगा रैली का आयोजन महाविद्यालय द्वारा किया।

Shares
ALSO READ -  बजरंग व्यायाम शाला कुम्हार मौहल्ला वार्ड 14 में हर्ष उल्लास से पंचमुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा कर विधी विधान से हुई मुर्ति स्थापना
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *