ओंकारेश्वरमें बड़ा हादसा नर्मदा में डूबी दो नावें
इंदिरा सागर-ओंकारेश्वर डैम के गेट खुलने से नर्मदा नदी में उफान
ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी की बाढ़ में दो खाली नाव डूब गई। इसमें जो नाविक थे वह तैर कर बाहर आ गए दरअसल ओंकारेश्वर सागर बांध से पानी छोड़ा जा रहा है इसलिए नदी में बाढ़ की स्थिति है। जिला प्रशासन ने पहले ही नावों को का संचालन बंद करवा दिया है। नाव में कोई यात्री सवार नहीं थे इसलिए किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
मांधाता थाना इंचार्ज अनोक सिंधिया ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर के आसपास के घाटों पर नाव का संचालन बंद है। यह दोनों नाविक अपनी नावों को बिलोरा गांव के पास सुरक्षित स्थान पर बांधने के लिए ले जा रहे थे इसी दौरान चट्टान से टकराने की वजह से नाव पलट गई। इसमें दोनों नाविक सुरक्षित हैं । यह दोनों नाविक अपनी नाव को सुरक्षित स्थानों पर पार्किंग करने के लिए ले जा रहे थे ! नाव के डूबते ही दोनों नाविक तैर कर किनारे आ गए । क्योंकि नाव का संचालन बंद है इसलिए इनमें कोई श्रद्धालु या यात्री नहीं थे इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ
नर्मदा नदी में अधिक पानी आने की वजह से ओम्कारेश्वर सागर बांध के गेट खोले गए हैं इससे 10000 क्योंमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है। जिला प्रशासन 2 दिन पहले ही डाउनस्ट्रीम के सभी क्षेत्र में अलर्ट घोषित किया था साथ ही नावों का संचालन भी बंद किया है
ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खुले: 5560 क्यूमेक्स छोड़ा जा रहा पानी, प्रशासन ने की नागरिकों से ये अपील