ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खुले: 5560 क्यूमेक्स छोड़ा जा रहा पानी, प्रशासन ने की नागरिकों से ये अपील
ओंकारेश्वर में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। इसी बीच ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट आज सुबह 10:00 बजे खोल दिए गए हैं। वर्तमान में, बांध के गेटों से 5560 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और पावर हाउस से 520 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। कुल 7648 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है
वहीं कल बांध के 9 गेट खुले थे आज उनकी संख्या बढ़ाकर 18 कर दी गई है, जिसके चलते नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इस वजह से, नदी में 200 से अधिक नावों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और कई घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान पर भी रोक लगा दी गई है
मोरटक्का खेड़ी घाट में भी नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बनने लगा घाटों पर लगी दुकानों को हटवाया लगातार पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा मांधाता थाना प्रभारी अनूप सिंधिया चौकी प्रभारी रमेश गवले आरक्षक चेतन चौहान रवि पांडे नर्मदा के घाटों पर तैनात सभी को समझाएं दी जा रही है कि नर्मदा के तट से दूरी बनाए रखें
ओंकारेश्वर, नर्मदा नदी के कोठीतीर्थ, चक्रतीर्थघाट, नागरघाट, अभयघाट, ब्रह्मपुरीघाट, और गोमुखघाट पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। खंडवा और खरगोन जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नर्मदा नदी के तट से दूर रहें और सेल्फी के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें
ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – इंदिरा सागर के 12 गेट और ओंकारेश्वर के 9 गेट खोले गए