कोज्या के कस्तूरबा गाँधी छात्रावास में पूर्व मंत्री विधायक सखलेचा ने की बालिकाओं को सामग्री वितरण एवं पौधारोपण

Shares

कोज्या के कस्तूरबा गाँधी छात्रावास में पूर्व मंत्री विधायक सखलेचा ने की बालिकाओं को सामग्री वितरण एवं पौधारोपण

सिंगोली:- शनिवार 3 अगस्त को सिंगोली क्षैत्र आदिवासी अंचल के ग्राम कोज्या में पुर्व मंत्री सखलेचा द्वारा कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास में बालिकाओं के सामग्री वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की। आयोजन के प्रारम्भ में मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर पुजन किया गया तत्पश्चात अतिथियो द्वारा कन्या पुजन किया गया व छात्राओं को दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री वितरण की गई विधायक सखलेचा को स्कूल प्राचार्य एवं छात्रावास वार्डन द्वारा दो कमरो की मरम्मत की समस्या बताने पर विधायक सखलेचा ने तत्काल मौके पर ही दो कमरो के मरम्मत की राशि स्वीकृत की एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे एक पौधा माँ के नाम के तहद सभी अतिथियों एवं छात्राओं ध्दारा छात्रावास प्रागंण में पौधारोपण किया गया इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री श्री अशोक विक्रम सोनी , भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री गोपाल धाकड़ , युवा मोर्चा मंडल महामंत्री श्री धीरेंद्र सिंह शक्तावत ,सरपंच प्रतिनिधि सागरमल खेर , जनपद सदस्य , पूर्व सरपंच मदन लाल खटीक व भाजपा के नागेश लबाना मंचासीन थे।। श्री सखलेचा ने वहाँ उपस्थित बालिकाओं व उनके अभिभावकों से चर्चा की वह शिक्षा व्यवस्था के हालचाल जाने एवं भारत सरकार की कई जनहितैषी योजनाओं को बताया।
इस मौके पर छात्रावास स्टाफ शिक्षक प्राचार्य , छात्रावास वार्डन केरी बघेल , छात्राओं के अभिभावक , व ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्राचार्य श्री यशवंत शर्मा ने किया।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – सिंगोली में सम्पन्न हुई विकासखंड स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment