जिला पंचायत सीईओ ने अंकुर उपवनों का निरीक्षण किया

Shares

जिला पंचायत सीईओ ने अंकुर उपवनों का निरीक्षण किया

नीमच – जिले में कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत अंकुर उपवन  में ग्राम पंचायत स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। अंकुर उपवन में प्रकृति की  सेवा और माँ के प्रति सम्मान का  भाव है। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने 27 जुलाई को ‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत जिले की ग्राम पंचायत बरडिया जागीर, पिपलियारावजी, मालखेडा, जमुनिया, पड़दा, भेरपुरा, रावतपुरा में ग्राम पंचायत द्वारा तैयार किए गए अंकुर उपवनों  का निरीक्षण किया। सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने निर्देश दिए, कि जिले में इस अभियान को जन-अभियान बनाएं।  जिसमें पौध-रोपण ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए हम सबको संकल्पित होना चाहिए, इस अभियान में सभी को सहभागिता करनी चाहिए।

      जिले में  इस अभियान मे सहभागिता करने वालों की जिला पंचायत सीईओ ने  सराहना की तथा कहा, कि इस अभियान में अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को जोड़ें। उनके मन में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के भाव जागृत करें। उन्होंने सभी से अपील की है, कि एक पेड़ मां के नाम के अभियान का संकल्प हर व्यक्ति ले और लक्ष्य तक पहुंचाए। सभी एक पेड़ अपने मां के नाम से जरूर लगाएं।

ये भी पढ़े – नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा के नेतृत्‍व में ‘जीटो’ संस्‍था की महिलाओं ने किया पौधारोपण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment