धरियावद ब्लॉक के पारसोला क्लस्टर में दिव्यांगजन के साथ बैठक का आयोजन किया गया

Shares

प्रतापगढ़ जिले में बजाज एलायंस के आर्थिक सहयोग से साईटसेवर्स इंडिया के सामाजिक समावेशन कार्यक्रम के अंतर्गत धरियावद ब्लॉक के पारसोला क्लस्टर में दिव्यांगजन के साथ बैठक का आयोजन किया गया

एक दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुवात आपणो संस्थान के अध्यक्ष नारायण लाल निनामा ने सभी सदस्यो का स्वागत व संस्था का परिचय देते हुए प्रशिक्षण का शुभारंभ किया इसके पश्चात दिव्यांग सदस्यो को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से परियोजना के लक्ष्य और उद्देश्य के साथ ही दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को विस्तार पूर्वक समझ विकसित कराई गई, इसमें परियोजना की जानकारी के साथ-साथ सभी को विकलांगता के बारे में बताया कि विकलांगता क्या है, विकलांगता कैसे आती है,दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 कानून व 21 प्रकार के विकलांगता पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तत्पश्चात दिव्यांग सर्टिफिकेट, UDID कार्ड व दिव्यांगों हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार की समस्त सरकारी योजनाओं, सुगमय भारत अभियान आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई, साथ ही राजीविका से निरमा मीणा व भुला मीणा द्वारा संचालित दिव्यांग महीला पुरुषो के DPG समूहों व रोजगार संबंधित जानकारी प्रदान की गई इस बैठक में लगभग 70 दिव्यांग महिला पुरुष ने भाग लिया जिसमे लोकोमोटर, श्रवण बाधित, मूक बधीर, अंधता, अल्पदृष्टि,बोनापन इत्यादि सदस्य शामिल हुए व 24 सदस्यो ने आपणो संस्थान की सदस्यता ग्रहण किया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में साईट सेवर्स इंडिया से लोकेश प्रजापत द्वारा ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत करने व गांव, पंचायत में सभी दिव्यांग जनों को आपने संस्था में जोड़कर उन्हें आगे बढ़ाने की बात कही गई इस बैठक में आपणो संस्थान के सदस्य भेरूलाल मीणा, खेमराज,भंवर लाल,अमृतलाल, खेत सिंह मीणा,नारायण मीणा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

ALSO READ -  प्रभारी सचिव ने जिला स्तरीय बैठक में सभी विभागों को दिये निर्देश– राज्य सरकार मंशानुसार बजट घोषणाओं का प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन हो सुनिश्चित

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – चोरी का सामान बरामद कर पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment