अवैध खनिज परिवहन करते 9 वाहन जप्‍त

अवैध खनिज परिवहन करते 9 वाहन जप्‍त

नीमच

Shares

अवैध खनिज परिवहन करते 9 वाहन जप्‍त

नीमच – खनि अधिकारी श्री गजेन्द्रसिह डावर एवं टीम द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के विरुद्ध नीमच, जावद, मनासा क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही करते हुए खनिज रेत, फर्शीपत्थर एवं खण्डा के अवैध परिवहन मे संलिप्त 09 वाहनों को मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत् जप्त किया गया है। उक्त वाहनों को पुलिस थाना नीमच केन्ट, कुकडेश्वर, जावद, नयागांव चौकी की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़े किया गया है। अवैध परिवहन, भण्डारण, उत्खनन में संलिप्त वाहनों में ट्राला रेत का RJ09GD9634, RJ06GB8660, RJ06GB4337, ट्रेक्‍टर RJ09RA9352, RJ09RF1124, RJ09RD7713 फर्शी पत्‍थर, ट्रेक्‍टर MP44AC0133,  ट्रेक्‍टर MP44ZC7023रेत एवं ट्रेक्‍टर MP44AA266 खण्‍डा के शामिल है।  

ये भी पढ़े – वर्षाकाल में पिकनिक स्‍थलों और दुर्घटना सम्‍भावित स्‍थानों पर 

Shares
ALSO READ -  सीएमओ गिरीश शर्मा ने सरवानिया नगर परिषद में सीएमओ का कार्यभार संभाला
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *