समाजसेवी भामाशाह ठा. कृष्णपालसिंह शक्तावत द्वारा 8 सिलाई मशीने की गई भेंट

Shares

समाजसेवी भामाशाह ठा. कृष्णपालसिंह शक्तावत द्वारा 8 सिलाई मशीने की गई भेंट

मालवी प्रजापति समाज का भदवामाता धर्मशाला मे विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ…

मंदसौर। मालवा की वैष्णोंदेवी भादवामाता रानी के दरबार मे मालवी गुजराती प्रजापति समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन मे शामिल आठ वर बधु नवदम्पति जोड़ों को समाजसेवी भामाशाह ठा. कृष्णपालसिंह शक्तावत मुदेंड़ी द्वारा कन्यादान के रूप मे सिलाई मशीने भेंट कर बहनों को आत्म निर्भरता का अर्शिवाद दिया गया। संत श्री शिरोमणी प्रजापति समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन 21 अप्रैल 2025 सोमवार का भादवामाता मे आयोजित सम्मेलन मे समाजसेवी भामाशाह ठा.कृष्णपालसिंह शक्तावत मुदेंड़ी द्वारा आठ सिलाई मशीने, एक क्विटल शक्कर, 2 क्विटल आटा, 5 डब्बे मिठा तेल व अन्य सामग्री सहयोग कर सम्मेलन मे सहभागिता की गई। इस अवसर पर समाजसेवी भामाशाह ठा. कृष्णपालसिंह शक्तावत मुदेंड़ी साथ राजेन्द्रसिंह शक्तावत, पडित शितलसिंह सहित कई वरिष्ठ समाजसेवी एवं जन प्रतिनिधी मौजुद थे।

ये भी पढ़े – खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, लस्सी मक्खन दा ढाबा से लिये सेम्पल

Shares
ALSO READ -  समाजसेवी दानवीर ठा. कृष्णपालसिंह शक्तावत का हुआ सम्मान
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment