कन्यादान मे 75 सिलाई मशीनें केपीसिंह दानवीर भामाशाह द्वारा भेंट

Shares

कन्यादान मे 75 सिलाई मशीनें केपीसिंह दानवीर भामाशाह द्वारा भेंट

समाजसेवी ठा.श्री कृष्णपालसिंह शक्तावत मुदेड़ी द्वारा 10 क्वीटल आटा, 5 क्वीटल शक्कर व 11 डब्बे मिठा तेल भोजन मे सहयोग किया

मंदसौर। संत श्री रोटीरामजी महाराज के सानिघ्य मे सर्व समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन 19 जनवरी 2025 रविवार को कदम आश्रम गौशाला मे 76 जोड़ों का पाणीगृह विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमे समाजसेवी ठा.कृष्णपालसिंह शक्तावत मुंदेड़ी द्वारा विवाह आयोजन समिति एवं कन्याओं को सिलाई मशीनें भेंट करने पर मंचासिन अतिथियों द्वारा दानवीर भामाशाह केपीसिंह उपाधी से संबोधित कर सम्मानित किया गया। राजेन्द्रसिंह शक्तावत बरखेड़ा जयसिंह ने बताया की आयोजित कन्यादान मे क्षेत्र के समाजसेवी ठा.श्री कृष्णपालसिंह शक्तावत मुदेड़ी, पिपलियामंण्डी द्वारा द्वारा 75 सिलाई मशीनें(प्रत्येक जोड़े को एक) भोजन हेतु 10 क्वीटल आटा, 5 क्वीटल शक्कर व 11 डब्बे मिठा तेल भेंट कर इस पुनित कार्य मे सहयोगी बने। कदम आश्रम बेहपुर, चांदाखेड़ी, खजुरिया सांरंग, व दलौदा जिला मंदसौर मध्यप्रदेश मे आयोजित मंचासिन अतिथीयों मे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रभारीमंत्री निर्मला भुरीया, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक विपीन जैन एवं पुर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने ने अपने संबोधन मे मंच से केपीसिंह की प्रशंसा की। केपीसिंह को दानवीर भामाशाह उपाधी से सम्मानित किया गया। दानवीर भामाशाह का प्रताप गुप की और से इस विवाह सम्मेलन के पुनित कार्य मे सहयोगी बने केपीसिंह शक्तावत का साफा बांधकर सम्मान किया गया। ज्ञात हो मीडिया का क्षेत्र हो या धार्मिक सामाजिक कार्य हो सभी जगह ठा.कृष्णपालसिंह शक्तावत सामाजिक आयोजनों मे हमेशा सेवा के लिए अग्रणीय होकर प्रशंसा के पात्र रहे है।

ये भी पढ़े – संतोष बाई को स्वामित्व योजना ने पट्टा देकर घर का मालिक बना दिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment