सरसो के खेत में फसल के बीच में छुपाये हुए 62 किलो 32 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा को किया जप्त
जब्त अवैध डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 09 लाख 30 हजार रूपये
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत बलवीरसिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ व गजेन्द्रसिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में दीपक कुमार उ.नि थानाधिकारी रठांजना मय जाप्ता द्वारा सरसो के खेत में फसल के बीच में छुपा कर रखा 62 किलो 32 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जप्त किया जाकर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजिबद्ध किया गया।
संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 13.12.2024 को थानाधिकारी दीपक कुमार उ.नि. मय जाप्ता द्वारा हल्का गस्त के दौरान साकरिया से चनियाखेडी आने जाने वाले कच्चे रास्ते के समीप स्थित किशनलाल पिता कचरूलाल आंजना निवासी साकरीया थाना रठांजना के सरसो के खेत में से फसल के बीच में तीन काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में भरा हुआ 62 किलो 32 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जो छुपा कर रखा हुआ था। उक्त घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार उक्त डोडाचुरा को जब्त किया गया और थाना रठांजना पर प्रकरण संख्या 144/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रदर्शनी में जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल को देखने के लिए भारी उत्साह