डॉ गौतम मुनिजी मसा की 49वीं दीक्षा महोत्सव
निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों का हुआ उपचार
मंदसौर। परम पूज्य गुरुदेव उपाध्याय प्रवर डॉ गौतम मुनिजी मसा की 49वीं दीक्षा जयंती महोत्व के उपलक्ष्य में गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान के तत्वावधान में अनुयोग हॉस्पिटल द्वारा दलौदा क्षेत्र के ग्राम पिपिलया सेत में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अनुयोग हॉस्पिटल के डॉ योगेंद्र कोठारी, डॉ स्नेहा रामटेके और डॉ अफजलर ने अपनी सेवाए दी। शिविर में करीब सौ से अधिक मरीज पहुंचे। इसमें ह्दय रोग, बीपी, थायराइड, हड्डी रोग और अन्य बीमारियों से पीडि़त मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। यह जानकारी संस्था के सचिव मनीष मारू ने दी।
ये भी पढ़े – बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर साहब के जन्मोत्सव पर कांग्रेस अजा विभाग ने किया माल्यार्पण
WhatsApp Group
Join Now