30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर आर्यरक्षित तीर्थ धाम पर होगा वर्षीतप के तपस्वियों का सामूहिक पारणें का आयोजन

30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर आर्यरक्षित तीर्थ धाम पर होगा वर्षीतप के तपस्वियों का सामूहिक पारणें का आयोजन

मंदसौर

Shares

30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर आर्यरक्षित तीर्थ धाम पर होगा वर्षीतप के तपस्वियों का सामूहिक पारणें का आयोजन

मंदसौर। नगर के 18 वर्षीतप के तपस्वियों के सामूहिक पारणे का आयोजन आगामी 30 अप्रैल बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर नगर के प्रसिद्ध जैन तीर्थ आर्यरक्षितसूरि तीर्थ धाम, चंद्रपुरा पर होगा। वर्षीतप का यह तप अक्षय तृतीया के दिन पूर्ण होने वाला है, इस दिन वर्षीतप तपस्वीयों का अंतिम पारणा होता है जिसे तपस्वी इशु रस (गन्ना रस) का सेवन कर पूर्ण किया जाता है। इस बार मंदसौर के तीर्थ स्थल आर्यरक्षित धाम जैन मंदिर पर वर्षीतप के 18 तपस्वीयों का सामूहिक पारणा 30 अप्रैल 2025, बुधवार को होने जा रहा है।
उक्त पारणा कार्यक्रम में साध्वी श्री मोक्षज्योति श्रीजी मसा आदि ठाणा का सानिध्य प्राप्त होगा।  कार्यक्रम के अंतर्गत वैशाख सुदी 1, दिनांक 28 अप्रैल 2025, सोमवार को शक्रस्तव अभिषेक (वर्षीतप के तपस्वीयों द्वारा) प्रात: 8 बजे  रूप-चाँद आराधना भवन में होगा। वैशाख सुदी 2, दिनांक 29 अप्रैल 2025, मंगलवार वर्षीतप के तपस्वीयों का वधामणा एवं पच्चक्खाण – प्रात: 8 बजे रूप-चाँद आराधना भवन में संपन्न किया जायेगा।  वैशाख सुदी 3, दिनांक 30 अप्रैल 2025, बुधवार श्री केशरिया आदिनाथ प्रभु का इक्षु रस से महाअभिषेक – प्रात: 6 बजे स्थान : रूप-चाँद आराधना भवन मंदिर में होगा।  गौ आहार एवं नवकारसी – प्रात: 7 बजे से  गोपालकृष्ण गौशाला, बस स्टेण्ड पर होगा। गौशाला से ही सभी तपस्वीयों का वरघोड़ा  प्रात: 7.30 बजे निकलेगा जो आर्यरक्षित धाम पहुंचेगा।
चल समारोह के बाद आर्यरक्षित धाम पर पूज्या गुरूवर्या श्री के प्रवचन एवं तपस्वीयों का बहुमान  प्रात: 10 बजे तपस्वीयों का इक्षु रस से पारणा – प्रात: 12.15 बजे एवं स्वामीवात्सल्य – प्रात: 11.00 बजे से प्रारंभ होगा। तपस्वियों का विशिष्ट बहुमान  अशोककुमारजी – सौ. रमिलादेवी, सौरभकुमारजी – सौ. शालिनी डोसी परिवार द्वारा किया जायेगा।

ALSO READ -  करणी सेना के ज्ञापन के दौरान ड्यूटी कर रहे एएसआई पर पीछे से हमला

यह वर्षीतप के 18 तपस्वी होगे सम्मिलित
उक्त सामूहिक पारणा कार्यक्रम में वर्षीतप तपस्वी अंगूरबाला दिलीप कचौरिया, अनीता अनिल जैन, चंदा देवी बाबुलाल बालावत, करुणा उमेशकुमार जैन, केसर बैन चम्पालाल तरसींग, मीना निर्मल जैन, किरण दिलिप डोसी, मुक्ता संजय जैन, नीतू हेमंत जैन, पूजा कमलेश जैन, सरोजबाला प्रदीप पोरवाल, सरोज अशोक जरक, सतवंती दिलिप डांगी, शकुंतलता धर्मचंद खिंदावत, सुभद्रा फतेहसिंह पितलिया, कुसुम अशोक  मेहता, चंद्रा घीसालाल कोठारी, श्रीमती बबीता पारस जेतावत सम्मिलित होगे।

ये भी पढ़े – किसान लक्ष्मीनारायण परंपरागत खेती को छोड़ आधुनिक खेती से कमा रहे सालाना 20 लाख

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *