निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 220 नेत्र रोगियो का परीक्षण हुआ
अठाना। जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच एवं क्षेत्र के समाजसेवी प्रधान गोपाल चारण जनपद अध्यक्ष जावद के सौजन्य से विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु शिविर चार खंबा चौराहा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित किया गया । इस दौरान 220 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया 96 नेत्र रोगियों को नजर चश्मा निशुल्क वितरण किए गए । प्रशिक्षण में मोतियाबिंद के 40 नेत्र रोगियों को गोमाबाई नेत्रालय नीमच ऑपरेशन हेतु ले जाए गए। 57 रोगियों को दवाइयां वितरित की गई । 16 नेत्र रोगीयों के नेत्र परदे पर चमड़ी होने से उन्हें भी 15 दिवस के भीतर बुलाया गया है उन्हें भी दवाइयां दी गई है चमड़ी आपरेशन भी नेत्रालय द्वारा निर्धारित छुट का फायदा देते हुए चंमडी के ऑपरेशन भी किए जाएंगे । ग्राम पंचायत गुर्जर खेड़ी सांखला के सचिव कैलाश बंजारा ने बताया कि उक्त शिविर में कुल 220 स्त्री पुरुषों के नेत्रों का परीक्षण डॉ राम लखन पाठक किट्टू जाटव इशिका नागदा रिजवान कुरैशी पूजा मेघवाल जया प्रजापत ललित टेलर प्रकाश औरा द्वारा सराहनीय सेवाएं दी गई। ऑपरेशन योग्य मरीजों को ऑपरेशन लैंस प्रत्यारोपण करने हेतु नीमच नेत्रालय ले जाने हेतु निशुल्क बस व्यवस्था रखी गई थी । मोतियाबिंद के अतिरिक्त अन्य प्रकार के ऑपरेशन करवाने पर राशि में छूट प्रदान की जाएगी । उक्त शिविर में ग्राम पंचायत गुर्जर खेड़ी सांखला नागथून चार खंबा गोठलाई मेघपुरा एवं पड़ोसी राज्य राजस्थान से भी अनेक नेत्र रोगियों ने अपना परीक्षण कराया जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण ने गोमाबाई नेत्रालय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए क्षेत्र में नेत्र रोगियो के लिए आयोजित शिविर में सभी लाभार्थियों को लाने ले जाने की व्यवस्था कराए जाने की बात कही। सरपंच चेनाराम सचिव कैलाश बंजारा सहित गणमान्य नागरिक समाज सेवी गणमान्य नागरिक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे । शांतिलाल चौहान द्वारा फोटो प्रेषित है

निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 220 नेत्र रोगियो का परीक्षण हुआ
WhatsApp Group
Join Now
