तैराकी में स्विमफ्लाय क्लब के 19 खिलाड़ियो का चयन,,जिला तैराकी प्रतियोगिता में 51 गोल्ड 6 सिल्वर

Shares

तैराकी में स्विमफ्लाय क्लब के 19 खिलाड़ियो का चयन,,जिला तैराकी प्रतियोगिता में 51 गोल्ड 6 सिल्वर

नीमच-हाल ही में सम्पन्न जिला स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता में स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब का 100% रिजल्ट 19 खिलाड़ियो ने 57 इवेंट में 57 मैडल 51 गोल्ड 6 सिल्वर मैडल जीते और संभाग स्तरीय प्रतियोगिता उज्जैन के लिए हुए चयनित । वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी व मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया नीमच न पा पूल से खेलने वाले तैराक
अंडर 19 बॉयज में
आयुष सुनील शर्मा 3 गोल्ड ,
गर्व महेश गंगवानी 3 गोल्ड ,
अंडर 19 गर्ल्स में
आस्था नरेश जोशी 3 गोल्ड ,
सना प्रेम 3 गोल्ड ,
प्रथा गजेंद्र हरोड 3 गोल्ड,
अंडर 17 बॉयज में
आरव वीरेंद्र शर्मा 3 गोल्ड,
पृथ्वी गजेंद्र हरोड 3 गोल्ड,
आरुष आशीष गोदावत 3 गोल्ड
अंडर 17 गर्ल्स में
सुनिधि सुधीर वालुजकर 3 गोल्ड
अंडर 14 गर्ल्स में
स्तुति मनीष चमड़िया 3 गोल्ड,
वनिष्का मुकेश चतुर्वेदी 3 गोल्ड,
रीद्धि मयंक राठौर 2 गोल्ड 1 सिल्वर ,
भव्या आशीष गोदावत 3 सिल्वर ,
अवनी दर्शन शर्मा 3 गोल्ड,
त्रिशा अभिषेक शर्मा 2 गोल्ड 1 सिल्वर, एवं
अंडर 14 बॉयज में
हेमंत रतन माली 3 गोल्ड,
अनुज दिनेश मोहिल 3 गोल्ड ,
प्रतीक अहीर 3 गोल्ड ,
निलय परियानी 1 गोल्ड 1 सिल्वर मैडल पर जीत हासिल की । कोचेस आयुष गौड़ , नीलेश घावरी , सुधा सोलंकी ,अभिषेक अहीर व रोहिर अहीर की कड़ी मेहनत पेरेंट्स की इच्छा शक्ति और खिलाड़ियो का जुनून नीमच तैराकी को कामयाबी के शिखर तक ले जा रहा है । दल प्रबंधक रेखा कुमावत के सानिध्य कोच नीलेश घावरी ,सुधा सोलंकी , बंटी बीथोरा ,अनिल कुमार के साथ टीम 23 को बस द्वारा उज्जैन के लिए रवाना होगी।

ये भी पढ़े – श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के दर्शन करा कालिया का मर्दन करते हुए गोवर्धन पूजा के साथ परिक्रमा करवाईं।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment