सब्जियों के बीच में उगाये गये 118 किलोग्राम अवैध गांजे के पौधों को किया जब्त
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत बनवारी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ तथा नानालाल सालवी पुलिस उप अधीक्षक वृत धरियावद के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार पुनि. थानाधिकारी थाना धरियावद की टीम द्वारा खेत में भिंडी और गवार की फसल के बीच में उगाये गये गांजे के पौधों को जब्त किया गया। जिनका वजन 118 किलोग्राम होना पाया गया। थाना धरियावद पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। घटना का विवरण:- दिनांक 20.06.2024 को पेशावर खां उनि मय जाप्ते के थाना के प्रकरण
संख्या 135/2024 में मुल्जिमानों की तलाशी हेतु पांचागुडा माण्डकला गये हुए थे। इसी दौरान रास्ते में बायी तरफ एक खेत में लोहे की जाली लगी हुई थी। जहां भिण्डी गवार की फसल के बीच में गांजे की फसल खडी हुई दिखाई दी। जाब्ते द्वारा आसपास के लोगों से खेत के मालिक के बारे मे जानकारी ली गई तो ग्रामीणों द्वारा उक्त खेत वालिया पिता मांगीया मीणा निवासी माण्डकला थाना धरियावद का होना बताया गया एवं उसी के द्वारा यह गांजे की फसल बोना बताया। गांजे की फसल में कुछ पोधों पर फुल व डोडीया भी आयी हुई थी। जिस पर उक्त अवैध गांजे की फसल को जाप्ता व मौतबिरान की सहायता से उखाड़ कर अलग-अलग 10 कट्टो में भरवा कर वजन किया गया तो कुल वजन 118 किलोग्राम होना पाया गया मौके पर अवैध गांजे की फसल को नियमानुसार जब्त किया गया। अभियुक्त वालिया पिता मांगीया मीणा निवासी मााण्डकला भुराफला थाना धरियावद को घटना की भनक लगने से सकुनत से फरार है। थाना धरियावद पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारमं किया गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – एनडीपीएस के मामले में 01 वर्ष से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार