नीमच का कचरा गंदगी डालने की ट्रैचिंग ग्राउंड हेतु 10 हेक्टेयर भूमि चीताखेड़ा हाई स्कूल के पास आवंटन हुई, मौके पर आए तहसीलदार महकमा पर आक्रोशित हुई भीड़
चीताखेड़ा-नीमच नगर पालिका को ट्रेचिंग ग्राउंड (कचरा) डालने के लिए चीताखेड़ा अंबे माता जी मन्दिर के पास स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर से लगी शासकीय भूमि में से 10 हेक्टेयर भूमि प्रशासन द्वारा आवंटित की गई है। जिला कलेक्टर डॉ हिमांशु चंद्रा के निर्देशन पर जीरन तहसीलदार श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार कमलेश डुडवे, पटवारी संदेश चैलावत सहित तहसील का पूरा महकमा नीमच नगर पालिका अधिकारीयों को भूमि का सीमांकन कर सुपूर्द करने हेतु जब मौके पर पहुंचे तो चीताखेड़ा, रामनगर, लक्ष्मीपुरा के ग्रामीणों को इस मामले की भनक लगी तो देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई।
ट्रैकिंग ग्राउंड कचरा डालने हेतु भूमि आवंटन के विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पंचायत सरपंच श्रीमती मंजू जैन, प्रतिनिधि मनसुख जैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि यहां पर धार्मिक स्थल अंबे माता मंदिर और ननिहालों का भविष्य को संवारने वाली संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी लगा हुआ है। अगर यहां पर नीमच का कचरा (गंदगी)डालने के लिए 20 किलोमीटर दूर चीताखेड़ा गांव का ही चयन क्यों किया गया। सरपंच श्रीमती मंजू जैन ने कहा कि पंचायत की बीना जानकारी में इतना बड़ा कदम हमारी प्रजा के स्वास्थ्य के साथ प्रशासन द्वारा खिलवाड़ हमें बर्दाश्त नहीं है। गंदगी और कचरे से भयंकर बदबू से हमारी प्रजा के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा और बीमारियों के शिकार होंगी। अगर यहां ऐसा होता है तो मैं सड़क पर भूख हरताल करुंगी। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि हम किसी भी हालत में कचरा डालने का कुडा दान यहां नहीं बनने देंगे। इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने जमकर किया विरोध। बीना सीमांकन किये तहसील महकमा जनता का आक्रोश को देख बेरंग लौटा।
तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी ने कहा कि जिला कलेक्टर महोदय के निर्देश पर ट्रेचिंग ग्राउंड का सीमांकन हेतु आए थे यहां आने पर जनता का आक्रोश भी देखा। यह देख हमने सारी परिस्थितियों की जानकारी को हमारे अधिकारी को अवगत कराया है।
WhatsApp Group
Join Now

