जुआ स्टटा खेलते हुए 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 34,000 रूपये, जुआ सटटा सामग्री, 08 मोबाईल फोन व 11 मोटरसाईकिल जब्त

Shares

जुआ स्टटा खेलते हुए 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 34,000 रूपये, जुआ सटटा सामग्री, 08 मोबाईल फोन व 11 मोटरसाईकिल जब्त

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अवैध जुआ सट्टा धरपकड अभियान के तहत बलवीरसिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व गजेन्द्र सिह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक कुमार बंजारा पुनि० की टीम द्वारा दिनांक 08.12.2024 को तालाब खेडा में एक मकान के पास जुआ सट्टा खेलते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर जुआ सट्टा खेलने की सामग्री व अवैध जुआ सट्टा राशी 34,000 रूपये तथा 08 मोबाईल फोन को जब्त कर थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण संख्या 579/2024 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में दर्ज किया गया।

टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 08.12.2024 जरिये मुखबीर सूचना मिली कि तालाब खेडा में संजय राठौड निवासी झंडा गली प्रतापगढ एक मकान के बाहर टपरी की आड में 6-7 व्यक्तियों के साथ जुआ खेलता है। उक्त सूचना के बारे में थानाधिकारी प्रतापगढ द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बसल के निर्देशानुसार पुलिस थाना प्रतापगढ से टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम मुखबिर के बताए हुए स्थान तालाब खेडा कॉलोनी के पीछे एक मकान के पास पहुंचे। जहा टपरी की आड में कुछ व्यक्ति घोडी दाना खेलते हुए दिखे। जिस पर उक्त लोगों को घेरा देकर पकडा। अभियुक्तगणों से 34,000 हजार रुपये, जुआ सामग्री तथा 08 एन्ड्रोइड मोबाईल को जब्त किया गया। इस दौरान 02 अभियुक्त भाग गये। जिनको पकडने के लिये पुलिस टीम द्वारा मकान के अंदर तलाश की गयी तो एक कमरे में 11 मोटरसाईकिल मिली। जिनके बारे में सभी अभियुक्तों से पुछताछ की गयी तो जानकारी नहीं होना बताया। जिस पर सभी 11 मोटरसाईकिलों को धारा 106 बीएनएसएस में जब्त किया गया। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 579/2024 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

ALSO READ -  बारावरदा प्राण प्रतिष्ठा से पहले धूमधाम से निकाली कलश यात्रा

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – मोबाइल चोरी के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार 8 मोबाइल किये जप्त

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment