पवन उर्जा के पंखो से केबल चोरी व चौकीदार से मारपीट करने के मामले में वांछित 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त बोलेरो को किया जब्त
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बी. आदित्य के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा एंव पुलिस उप अधीक्षक छोटीसादडी रामेश्वरलाल के मागदर्शन में थानाधिकारी थाना धमोतर घीसूलाल उ.नि के नेतृत्व में थाना धमोतर के प्रकरण से 154/2025 थाना धमोतर मे पवन उर्जा के पंखों से चोरी व चौकीदार के साथ मारपीट की घटना मे दिनाक 29.11.2025 को अभियुक्त भुरालाल को गिरफ्तार किया जाकर घटना में संलिप्त अन्य 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो को जब्त किया गया।प्रकरण का संक्षिप्त विवरण दिनाक 19.11.2025 को प्रार्थी मुकेश बैरागी निवासी प्रतापगढ़ रजि. सुपरवाईजर अन्नपूर्णा सिक्योरिटी प्रतापगढ़ ने रिपोर्ट दी कि दिनाक 18.11.2025 ग्राम चुनाघाटी (धमोतर) के पास लोकेशन नम्बर 18 विण्डमील जो वहां पावर के विण्डमील पंखे हैं। जिस पर सुरक्षा हेतु अन्नपूर्णा सिक्योरिटी का गार्ड नाथु पिता गमेरा मीणा निवासी भगवानपुरा इसके अलावा अन्नपूर्णा सिक्योरिटी के सुपर वाईजर में प्रार्थी व शान्तिलाल पिता नारू मीणा निवासी महुडीखेड़ा प्रभुलाल पिता मांगीलाल मेघवाल बाबुलाल पिता रामलाल मेघवाल निवासी कुलमीपुरा थाना धर्मातर क्षेत्र में जो पंखे हैं। उनकी सुरक्षा हेतु चल इकाई के सदस्य है। जो रात में सभी पंखों पर सुरक्षा हेतु राउण्ड करते हैं। कल दिनांक 18/11/2025 की रात करीब 11 बजे लोकेशन नम्बर 18 पर सिक्योरिटी गार्ड उपस्थित था। जहां कुछ अज्ञात व्यक्ति पत्थर दालड़े, लठ व कटर केबल काटने का लेकर पर आये तथा लोकेशन नम्बर 18 पर लगें पवन उर्जा पंखे के अन्दर लगी कॉपर की कैबले काटकर ले गये तथा मोके पर उपस्थित बौकीदारो के साथ मारपीट कर पास मे झोपडी में बैठा कर वारदात को अंजाम देना एवं अन्य सुरक्षाकर्मीयो के लोकेशन पर आने पर उनके वाहनो पर पत्थरबाजी कर वाहन कैम्पर व स्कार्पिया गाडी के शीशे तोड नुकसान करने एवं लोकेशन न 18 के पावर पैनल को तोड कर नुकसान करने की रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस पर वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सं 154/2025 धारा 305 (2),307,324 (4) बीएनएस 2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया पुलिस टीम द्वारा कार्यवाहीः प्रकरण दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना धमोतर से विशेष टीम का गठन कर घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखे गये। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिनाक 29.11.2025 को अभियूक्त भुरालाल पिता सुरजमल डिन्डोर उम्र 22 साल निवासी रामपुरिया थाना बडी सरवन मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की सुचना पर घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो एमपी 40 टी 0725 बरामद कर साईबर सेल के सहयोग से घटना में संलिप्त 03 संदिग्धों को डिटेन कर पुछताछ करने पर तीनो संदिग्धान द्वारा दिनांक 18.11.2025 की रात्रि में चुना घाटी पवन उर्जा के पंखे पर घटनाकारित करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त 01 कालुराम डिण्डोर पिता सुनील डिण्डोर उम्र 32 साल निवासी मुंगथली थाना गढी जिला बांसवाडा राज., 02 रकमलाल पिता मनोहर चरपोटा जाति भील उम्र 23 साल निवासी बोरवा थाना सरवन जिला रतलाम मध्यप्रदेश 03 सुनिल चरपोटा पिता मांगीया चरपोटा उम्र 21 साल निवासी खुंटडिया थाना दानपुर जिला बांसवाडा को गिरफ्तार किया गया अन्य साथियों एवं माल मशरूका के बारे मे अनुसन्धान जारी है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
