युवा मोर्चा जिला मंत्री राकेश जोशी ने छात्र हितों को लेकर की विधायक सखलेचा से मुलाकात

युवा मोर्चा जिला मंत्री राकेश जोशी ने छात्र हितों को लेकर की विधायक सखलेचा से मुलाकात

क्षेत्रीय खबरें

Shares

सिंगोली:- युवा मोर्चा जिला मंत्री राकेश जोशी ने छात्र हितों को लेकर की विधायक सखलेचा से मुलाकात, मध्यप्रदेश के नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नित नए प्रयास क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा किए जा रहे हैं श्री सकलेचा की अथक प्रयासों से क्षेत्र को 185 करोड़ के सीएम राईज स्कूलो की अतिरिक्त सौगात मिली है इससे पूर्व में भी क्षेत्र में जावद और सिंगोली के रुप में सीएम राइज की सौगात श्री सकलेचा द्वारा दी गई है।इसके साथ ही प्रदेश में जावद विधानसभा पहली ऐसी विधानसभा है जिसके अंतर्गत 5 नए सीएम राइज स्कूलों सहित कुल 7 सीएम राइज स्कूलों की सौगात श्री सकलेचा द्वारा क्षेत्र को मिली है । जावद विधानसभा क्षेत्र को यह सौगात मिलना इस बात का प्रतीक है क्षेत्र के विधायक शिक्षा को लेकर बहुत ही दूरगामी सोच रखते हैं जिसका परिणाम भी अब सामने आना लगा है,जापानी शिक्षा के बाद सीएम राइज स्कूलों की यह सौगात जावद में शिक्षा के स्तर को निरंतर आगे बढ़ाएगी और एक कीर्तिमान स्थापित करेगी एवं 15 करोड़ के क्षेत्र के कई गांवों में सामुदायिक भवन भी बनाए जाएंगे।शिक्षा और छात्र हित में दी गई इस महत्त्वपूर्ण सौगात हेतु युवा मोर्चा जिला मंत्री राकेश जोशी ने नक्षत्र वाटिका पहुंच कर विधायक सखलेचा का आभार प्रकट किया और सिंगोली महाविद्यालय में नवीन संकाय एमए, बीएससी नए सत्र से संचालित करने हेतु चर्चा करते हुए मांग की जिस पर श्री सकलेचा द्वारा उक्त विषय पर बताया कि कार्य प्रगति पर है जल्द ही क्षेत्र के विद्यार्थियों को यह सौगात प्राप्त होगी।

महेंद्र सिंह राठौड़

ALSO READ -  न्यू इनोसेंट चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में मनाया बाल दिवस

ये भी पढ़े – अयोध्या से पूजित अक्षत्त का वार्ड क्र 12में निवासरत सन 1989 में कारसेवा में गए कारसेवक परिवार,वार्ड पार्षद द्वारा भव्य स्वागत किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *