स्वरोजगार से जोड़ेने की निडर योजना मे युवा, महिला एवं किसानों देगें प्रशिक्षण

स्वरोजगार से जोड़ेने की निडर योजना मे युवा, महिला एवं किसानों देगें प्रशिक्षण

मंदसौर

Shares

स्वरोजगार से जोड़ेने की निडर योजना मे युवा, महिला एवं किसानों देगें प्रशिक्षण

निडर युवा सेवा संस्था ने सफलता के छः वर्ष, एवं सातवें स्थापना दिवस पर किया आयोजन

मंदसौर। निडर युवा सेवा संस्था द्वारा संस्थान को छः वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने एवं सातवे वर्ष मे प्रवेश पर 16 अप्रैल सोमवार को संस्था कार्यालय नरसिंहपुरा पर वरिष्ठ समाजसेवीयों का सम्मन कर संस्था का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष शहजाद हूसैन ने के अतिथियों का माला पहनकर स्वागत सम्मान किया गया, उसके बाद संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। आगामी वर्ष मे संस्था द्वारा प्रस्तावित कार्ययोजना एवं चलाए जा रहे जन जाग्रति अभियान के बारे में बताया जिसमे भिक्षवर्ती मुक्ति भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, युवा एवं महिला स्वरोजगार योजना, नशा मुक्त भारत अभियान, पर्यावरण संरक्षण एवं पौधा रोपण अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, बाल मजदूरी और बाल अपराध पर जागरूकता अभियान, महिलाओं अवेयरनेस के कार्यक्रम आदी अभियान के माध्यम से निरंतर कार्ययोजना प्रस्तावित है। संस्था द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों को महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी देगा। टेक्निकल एजुकेशन, किसान क्लब एवं जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण, कुल कचरा बैंक योजना, रोटी बैंक योजना, वेबसाइट प्रशिक्षण, निडर खेल शिविर, निडर खेल क्लब और शिक्षा विकास केंद्र परियोजना संचालित कर लोगों को ऑनलाइन एजुकेशन और ऑफलाइन एजुकेशन जैसे कार्य किये जाऐगा। संस्था द्वारा स्थापना दिवस पर इस कार्यक्रम की घोषणा की गई। संस्था द्वारा डॉ.अंबेडकर बाल कल्याण संस्था के वरिष्ठ समाजसेवी पण्डित महेश दुबे और नन्दसेवा संकल्प समिति अध्यक्ष दयाराम चौहान का सम्मान किया गया। इस अवसर पर निडर युवा सेवा संस्था के पदाअधिकारीगण मोहम्मद यूनुस मंसूरी, अमन अग्रवाल भारतीय, जाहिद खान, सद्दाम खान, प्रकाश परासिया, बाबूलाल चौधरी, मुकेश भाना, नसरू खान, सलमा सैयद, कन्हैयालाल, देवेंद्र पडियार, संजय खराड़ी, सोहेल खान, निडर युवा सेवा संस्था अध्यक्ष शहजाद हुसैन आदी सहित कई सदस्यगण एवं आमजन शामिल थे।  

ALSO READ -  जिला चिकित्सालय में आयोजित निःशुल्क शिविर में 13 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई

ये भी पढ़े – डॉ गौतम मुनिजी मसा की 49वीं दीक्षा महोत्सव

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *