राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मंदसौर के यश ग्वाला ने जीता गोल्ड मेडल

Shares

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मंदसौर के यश ग्वाला ने जीता गोल्ड मेडल

मंदसौर के ताइक्वांडो खिलाड़ी यश ग्वाला ने एक बार फिर मंदसौर जिले का नाम रोशन किया हैं। तेलंगाना के हैदराबाद में अायोजित हुई चार दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मंदसौर के होनहार खिलाड़ी यश ग्वाला ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। यश ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को हराकर यह सफलता प्राप्त की। ताइक्वांडों खिलाड़ी यश ग्वाला इससे पहले भी कई बार राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मंदसौर सहित प्रदेश व देश का नाम रोशन कर चुके हैं। देश में राजस्थान, मप्र, गुजरात, बिहार, हरियाणा सहित विदेशाें में यश अपने खेल कौशल से खूब यश बटोरते रहे हैं। खिलाड़ी यश ग्वाला की इस उपलब्धि पर खेल एवं युवक कल्याण विभाग के जिला अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा, एएसपी गौतम सोलंकी, मप्र टीम के हेड इंटरनेशनल रेफरी गौतम लश्करी, नेशनल रेफरी अतुल जाट, विनोद कुशवाह, गगन कुरील, विजय कोठारी, सुरेश भाटी सहित परिवारजनों, समाजजनों एवं साथी खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है।

ये भी पढ़े –नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment