मनासा में कुश्ती महादंगल हुआ प्रारम्भ पहलवानो ने बताए दाव पैच

मनासा में कुश्ती महादंगल हुआ प्रारम्भ पहलवानो ने बताए दाव पैच

नीमच क्षेत्रीय खबरें

Shares

मनासा में कुश्ती महादंगल हुआ प्रारम्भ पहलवानो ने बताए दाव पैच

मनासा । नगर में पहली बार इण्डियन स्टाईल कुश्ती संघ एवं श्री पंचमुखी बजरंग व्यायाम शाला मनासा के तत्वावधान में कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्रातः 8 बजे से मिट्टी में तीन दिवसीय संभाग केसरी कुश्ती एवं वेट चेम्पियन प्रतियोगिता के दूसरे दिवस पहलवानो ने एक से बढकर एक दाव पैच बताए। इण्डियन स्टाईल कुश्ती संघ जिला संरक्षक नारायण सोमानी जावद, जिला अध्यक्ष लाला भाई चौहान मनासा, जिला सचिव उस्ताद घीसालाल भेरावत जावद, कोषाध्यक्ष इमरान खॉन राजा भैया, काना अहीर नीमच, अखाडा उस्ताद गुड्डु भाई ग्वाला मनासा ने बताया है कि मिट्टी में होने वाला इस महादंगल में 40 से लेकर 65 किलो एवं उससे भी अधिक वेट के 200 से अधिक पहलवानो ने भाग लिया। संभाग केसरी कुश्ती एवं वेट चेम्पियन प्रतियोगिता में 65 किलो से अधिक वजन वाला पहलवान संभाग केसरी एवं ओपन केसरी में भाग लेगा। संभाग केसरी में प्रथम आने वाला पहलवान को 21000 हजार, द्वितीय 11000 हजार, तृतीय 5000 हजार रूपये नगद पुरस्कार एवं अलग-अलग वेट में आने वाले विजेता, उपविजेता को भी नगद राशि पुरस्कार के रूप में रविवार को समापन के दौरान मुख्यअतिथियों के हाथो दिया जाएगा। इण्डियन कुश्ती संघ जिला संरक्षक नारायण सोमानी जावद ने कहा रविवार को दुधिया रोशनी रात्रि में कुश्ती महादंगल का सेफीफाईनल, फाईनल कुश्ती मुकाबला से समापन किया जाएगा। रेपरी एवं निर्णायक मंडल का निर्णय सर्वमान्य रहेगा।

ये भी पढ़े – प्रशासन ने भाटखेड़ी खुर्द में देव स्थान की 5.47 हेक्टेयर जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

Shares
ALSO READ -  रात के अंधेरे का फायदा उठाकर प्रतिबंधित होने के बावजूद भी मोरटक्का नर्मदा पुल से गुजर रहा है भारी ट्रक वाहन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *