नशीली दवाओं की लत एवं मादक द्रव्यों का सेवन पर कार्यशाला का आयोजन

Shares

नशीली दवाओं की लत एवं मादक द्रव्यों का सेवन पर कार्यशाला का आयोजन

मन्दसौर/नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को आईटीआई कॉलेज मल्हारगढ़, जिला-मंदसौर में नशीली दवाओं की लत एवं मादक द्रव्यों का सेवन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अभिलाष म्हस्के ने नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी धर्मेश गुप्ता ने कंप्यूटर से प्रस्तुतिकरण के माध्यम से नशा करना क्यों आरम्भ किया जाता है और नशे के प्रकार क्या क्या है को विस्तार से समझाया। मीनाक्षी शर्मा ने योग के माध्यम से नशे की लत से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण अधिकारी विकास पाटीदार, सीबीसी के प्रभारी देवेन्द्र कुमार एवं एपीए दारा सिंह ने भी नशा मुक्त भारत पर अपने विचार प्रकट किये। कॉलेज प्रांगण में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। 

ये भी पढ़े –  खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने लिये मंदसौर नगर की नमकीन और मिठाई दुकानों से सेम्पल

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment