प्रतापगढ़ भारतीय अफीम किसान विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने आज नई दिल्ली में 5 सांसद को राष्ट्रपति भवन में ज्ञापन दिया

Shares

प्रतापगढ़ भारतीय अफीम किसान विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने आज नई दिल्ली में 5 सांसद को राष्ट्रपति भवन में ज्ञापन दिया, प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्ञापन दिया और मंत्री जी से मिलने के लिए टाइम दिया सांसद महोदय सी पी जी जोशी और सांसद महोदय सुधीर जी गुप्ता को अफीम किसानों का ज्ञापन दिया तीन सांसद शिफा की मीटिंग में आंध्र भवन में आए मीटिंग की अध्यक्षता रघुनाथ दादा पाटिल ने की चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ से और मंदसौर से 11 कार्यकर्ता है भारतीय अफीम किसान विकास समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण जाट भारतीय किसान यूनियन चित्तौड़गढ़ जिला उपाध्यक्ष नारू जी गुर्जर जवानपुरा भारतीय अफीम किसान विकास समिति चित्तौड़गढ़ के जिला महासचिव शांतिलाल गुर्जर पालच्छा भारतीय अफीम किसान विकास समिति मंदसौर के प्रचार मंत्री कारु लाल जी खारोल गुर्जर बढ़िया राष्ट्रीय महासचिव शांतिलाल गुर्जर नेत्रावली भारतीय किसान उत्पादक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह डांगी भेरुलाल पाटीदार नारायण सिंह राणावत शंकर सभी कार्यकर्ताओं ने आंध्र प्रदेश भवन में कस्टोरियम ऑफ इंडियन फार्मासस एसोशन फीफा की मीटिंग में करीब 200 किस इकट्ठे हुए और अलग-अलग किसने की सभी मांगे भारत सरकार तक पहुंचाने के लिए तीन सांसद भी तेलंगना कर्नाटक वी महाराष्ट्र के सांसद महादेव उन्होंने भी संबोधित किया शुरू सबसे पहले मीटिंग को रामनारायण जाट ने भी संबोधित किया और सभी अफीम किसानों की मांगे देश के सभी किसानों के सामने सीपा संगठन के सामने रखी और ज्ञापन में सबसे पहले मांग यही रखी अफीम किसानों के भारत में लाइसेंस बढ़ाया जावे और विदेशी आयात बंद किया जाए भारतीय अफीम किसान विकास समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण जाट

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – 20 वर्षों से फरार स्थाई वांरटी को किया गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment