कुकड़ेश्वर नगर के कन्या प्राथमिक शाला में स्कूली बच्चों को सर्दी के इंतजाम हेतु सोनी परिवार द्वारा गणमान्य नागरिकों एवं शिक्षक परिवार की उपस्थिति में ऊनी स्वेटर एवं बिस्किट पैकेट वितरित किए गए इस अवसर पर संकुल प्राचार्य बी के कुमावत जन शिक्षक जगदीश मालवीय गोवर्धन लाल सालवी पप्पु जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे
कार्यक्रम में उपस्थित संकुल प्राचार्य बी के कुमावत ने कहा कि सोनी परिवार द्वारा जो अनुकरणीय कार्य किया है वह प्रशंसनीय है अनुमोदनी है बड़ों की शिक्षा का प्रभाव आने वाली पीढ़ी पर होता है जिसको हम साक्षात रूप में देख रहे हैं शिक्षक अनिल चौधरी ने कहा कि सोनी परिवार द्वारा हमेशा सामाजिक रचनात्मक कार्य किए जाते हैं पूर्व में भी आपके द्वारा शाला में पंखे लगवाए थे एवं पानी का होद भी बनवाया था स्कूल के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी परिवार का विशेष योगदान जन सेवा में रहता है
परिवार की पूज्य माताजी श्रीमती धापू बाई कमला शंकर जी सोनी की पुण्यतिथि के अवसर पर परिवार जनों द्वारा नगर की कन्या प्राथमिक शाला में आज दोपहर में सभी जनों की उपस्थिति में सभी बच्चों को ऊनी स्वेटर एवं बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए इस अवसर पर कार्यक्रम में शाला के श्रीमती शीला मालवीय गायत्री मालवीय अनीता ओझा नेहा खाबिया सोनी परिवार के तेजकरण सोनी विक्रम सोनी संजय सोनी श्रीमती कृष्णा सोनी पूजा सोनी मोहित खाबिया मनीष मारू राहुल पोरवाल हरिओम सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे सोनी परिवार द्वारा इस अवसर पर सभी को स्वल्पाहार भी करवाया गया
सोनी परिवार द्वारा गणमान्य नागरिकों एवं शिक्षक परिवार की उपस्थिति में ऊनी स्वेटर एवं बिस्किट पैकेट वितरित किए गए
WhatsApp Group
Join Now
