सुवासरा में आर्ट ऑफ लिविंग कर्मयोगा द्वारा महिला हैप्पीनेस प्रोग्राम और बच्चों के लिए मेधा योग शिविर संपन्न

Shares

सुवासरा में आर्ट ऑफ लिविंग कर्मयोगा द्वारा महिला हैप्पीनेस प्रोग्राम और बच्चों के लिए मेधा योग शिविर संपन्न हुआ उक्त शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक आरती देव और सुमेर सिंह देवड़ा द्वारा  लगभग 40 महिला एवं बालकों को गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के अद्भुत ज्ञान और सुदर्शन क्रिया अनुभव कराया गया उक्त शिविर का आयोजन प्रभु लाल जी रायका पटवारी शरद जी उदिया राजेश कुमार मुन्या शंकर सिंह प्रहलाद सिंह सिसोदिया अजय सिंह विकेश बागड़ी भारत विश्वकर्मा  जगदीश परमार राहुल टेलर दशरथ सिंह आदि कई ऑफ लिविंग परिवार के सदस्यों द्वारा कराया गया उक्त आयोजन की जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग सदस्य सुषमा कुंवर सरपंच ग्राम पंचायत घसोई द्वारा दी गई।

ये भी पढ़े – बी.के. शिवानी दीदी का आत्मीय स्वागत फुलमाला व आतिशबाजी के साथ किया गया

Shares
ALSO READ -  60 फीट ऊंचे 7 मंजिला पक्षी घर का भूमि पूजन तेलिया तालाब पर हुआ।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment