निडर युवा सेवा संस्था द्वारा महिला सुरक्षा जन जागरूकता अभियान प्रारंभ
पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द एवं कलेक्टर श्रीमति गर्ग द्वारा महिला सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत हल्पलाईन बैनर का किया विमोचन
मंदसौर। जिले की सामाजिक संस्था निडर युवा सेवा संस्था ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, संस्था द्वारा आपातकालीन नंबरों का बैनर विमोचन किया गया, जिसमें महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर, गैस लीकेज हेल्पलाइन नंबर, एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर, और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग हेल्पलाइन नंबर जैसी अन्य आपातकालीन सेवाएं शामिल हैं। जिला कलेक्टर आदिति गर्ग और पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के द्वारा बैनर का विमोचन किया। और संस्था को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर ने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है एवं पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि पुलिस संस्था का सहयोग करेगी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आपातकालीन नंबरों की जानकारी पहुंचाने में मदद करेगी। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और आम जनता को आपातकालीन स्थिति में मदद मिलेगी। संस्था की इस पहल की सराहना की जानी चाहिए और हमें उम्मीद है कि यह पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।
ये भी पढ़े – साँवरिया संकीर्तन की भव्य तैयारी – कार्यक्रम स्थल का आयोजन समिति व प्रशासनिक अमले ने किया निरीक्षण