राजीविका की महिलाओं को मांडना कल से मिला नया रोजगार
प्रतापगढ़ – जिला कलेक्टर की प्रेरणा से नगर परिषद आयुक्त द्वारा राजीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के माध्यम से शहर में नीमच नाका स्थित अन्नपूर्णा रसोई के बाहर एवं नगर परिषद परिसर मे मांडना कला कार्य प्रारंभ करवाया गया करवाया गया जो कि कल से शहर मे और भी राजकीय भवनो एवं सार्वजनिक स्थानों पर भी किया जायेगा जिला परियोजना प्रबंधक विनय कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर अंजलि राजोरिया की इस पहल से ग्रामीण प्राचीन कला के संरक्षण के साथ ही शहर का सौंदर्यकरण एवं राजीविका की ग्रामीण गरीब महिलाओं के रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे और मांडना कला को एक नयी पहचान मिलेगी l
जिला कलक्टर की पहल पर राजीविका जिला प्रबंधक लाईवलीहुड कपिल देव व सुवो सामन्ता के निर्देशन मे मांडना कलाकार श्री मति राधा देवी एवं टीम सदस्यों द्वारा शहर का सौंदर्यकरण के लिए मांडना कार्य किया जा रहा हैl
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – 377 किलो 250 ग्राम अवैध डोडाचूरा एवं एक बोलेरो पिकअप को किया जब्त जब्त डोडाचुरा की अनुमानित कीमत 56 लाख 58 हजार रूपये