एफपीओ की ताकत बनीं महिलाएँ! भादवामाता महिला किसान उत्पादक संगठन की पहली वार्षिक आमसभा हुई सम्पन्न
डीकेन:- टाटा सोलर पावर के सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत बाएफ लाइवलीहुड्स द्वारा संचालित उद्योगिनी परियोजना के तहत गठित भादवामाता महिला किसान उत्पादक संगठन, डीकेन की प्रथम वार्षिक आमसभा का आयोजन 30 मार्च को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नगर परिषद डीकेन के अध्यक्ष श्रवण पाटीदार मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि के रुप में टाटा सोलर पावर के सीएसआर मैनेजर वरुण चतुर्वेदी,टाटा सोलर पावर के लीड इंजीनियर पूरणमल जी, कृषि विज्ञान केंद्र, नीमच के प्रमुख डॉ. पी.सी. पचौरी, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. श्याम सिंह तथा बधावा के पूर्व सरपंच कालूराम बंजारा एवं एनआरएलएम की प्रतिनिधि श्रीमती सुमन सेन उपस्थित रहे।
उद्घाटन एवं स्वागत समारोह: कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद एफपीओ की बीओडी सदस्यों द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
एफपीओ की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत: एफपीओ के सीईओ श्री पूनमचंद मुच्छारा ने संगठन की वार्षिक गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी।
एफपीओ की लेखपाल सुश्री मीनाक्षी पाटीदार ने आय-व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, जिससे संगठन की आर्थिक पारदर्शिता पर प्रकाश डाला गया।तकनीकी सत्र में महिलाओं को मिला मार्गदर्शन: कृषि विज्ञान केंद्र, नीमच के विशेषज्ञों ने एफपीओ की महिलाओं को वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, जैविक खेती, मसाला फसलों की खेती और स्थानीय संसाधनों के व्यावसायिक उपयोग पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया।
मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन देकर भादवामाता महिला एफपीओ के बीओडी एवं शेयरधारको का उत्सावर्धन किया।महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: इस प्रथम वार्षिक आमसभा में 200 से अधिक महिला शेयर धारकों की भागीदारी ने यह साबित किया कि भादवामाता महिला एफपीओ आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन उद्योगिनी परियोजना के परियोजना अधिकारी एवं बाएफ के आर.के. श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने महिलाओं को इस आयोजन का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में एफपीओ के सतत विकास की कामना की।
अंत में एफपीओ की बीओडी ने आभार व्यक्त किया गया और सभी सहभागी महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।
ये भी पढ़े – गर्ग ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया नववर्ष एवं होली स्नेह मिलन, युवक युवतियों का कराया परिचय सम्मेलन