दाता ग्राम पंचायत के नागरिकों को पीने का पानी कब होगा समय पर उपलब्ध इंतजार में बैठे हैं नागरिक

दाता ग्राम पंचायत के नागरिकों को पीने का पानी कब होगा समय पर उपलब्ध इंतजार में बैठे हैं नागरिक

नीमच

Shares

दाता ग्राम पंचायत के नागरिकों को पीने का पानी कब होगा समय पर उपलब्ध इंतजार में बैठे हैं नागरिक कोई भी जवाबदारी नहीं दे रहे हैं इस ओर ध्यान

आम जनता का हक सरपंच सचिव सहसचिव की जेब में गया जिसका भुगतान आम जनता पैदल चलकर तेज धूप में मंदिर से पैदल चलकर पानी लाकर कर रही है आखिर भ्रष्टाचार्यों के ऊपर कब होगी कार्रवाई आखिर इन 10 सालों में जिम्मेदारों ने इस और क्यों नहीं दिया ध्यान

नीमच जिले की मनासा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दाता के नागरिक पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहायक सचिव इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि शासन प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायत को तीन-तीन टैंकर दे चुकी है वह मौजूद होते हुए उसके बावजूद भी पानी की व्यवस्था नहीं कर पा रही है और नागरिक ग्राम पंचायत दाता से 2 किलोमीटर दूरी पर महादेव के मंदिर से पानी ले जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं मंदिर से महिलाएं पैदल जाकर पानी ला रही है और आदमी अपना काम धंधा छोड़कर पहले *मोटरसाइकिल पर पानी लाने का काम कर रहे हैं यह ग्राम पंचायत आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है आज से ही नहीं गत 10 सालों से क्योंकि यहां पर सरपंच सचिव और सहायक सचिव अपनी आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हुए हैं यह नहीं की शासन ने पानी की व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत को पहले भी लाखों रुपए दे चुकी है मगर जवाबदारों ने केवल अपनी जेबें भरी है उसी के चलते हुए नागरिक पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं आखिर कब तक इन को पानी के लिए तरसना पड़ेगा । क्ग्नी आखिर कब होगी भ्रष्टाचार में लिफ्ट कर्ममचारियों के ऊपर कार्यवाही कब मिलेगी जनता को पानी की समस्या से निजात अखिर पानी के नाम का बजट कर्ममचारियों ने भ्रष्टाचार कर अपनी जेबें भरी जिम्मेदार और भ्रष्टाचार्यों के ऊपर क्या कार्रवाई होती है और कब जनता को पानी की निजात से छुटकारा मिलेगा। क्या इसी तरह दाता की जनता को पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

ALSO READ -  आचार्य श्री आत्म साधना के हिमालय थे हम उनका गुणगान कैसे करे मुनिश्री दर्शित सागर

ये भी पढ़े – अ.भा.बलाई महासंघ (इंडिया)के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया स्वागत!

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *