बारिश में नदी,नाले उफान पर हो तब इनमें फसे लोगो के लिए रहने व भोजन की व्यवस्था करे प्रशासन - अनिल शर्मा

बारिश में नदी,नाले उफान पर हो तब इनमें फसे लोगो के लिए रहने व भोजन की व्यवस्था करे प्रशासन – अनिल शर्मा

मंदसौर

Shares

बारिश में नदी,नाले उफान पर हो तब इनमें फसे लोगो के लिए रहने व भोजन की व्यवस्था करे प्रशासन – अनिल शर्मा
मल्हारगढ़। बारिश में अक्सर देखने मे आता है कि नदी,नाले उफान पर होते है तब कई वाहन व अन्य यात्री दोनों ओर फस जाते है और कई घन्टो तक उन्हें पानी उतरने का इंतजार करना पड़ता है कई बार तो रात तक वही गुजारना पड़ती है इनमें सबसे ज्यादा परेशान बच्चे व बुजुर्ग होते है उक्त बात मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहते हुवे प्रशासन से मांग की है कि लिए प्रशासन सम्बंधित पटवारी,थानों के साथ ही ग्रामवासियों की मदद से नदी,नालो में फंसे व्यवक्तियो की रहने व भोजन की व्यवस्था करना चाहिए सबसे ज्यादा परेशानी रात्रि के समय होती है।शर्मा ने कहा कि नदी नाले जब उफान पर होते है तब कई वाहन चालक हादसो को नजर अंदाज कर वाहन उफनते हुवे पानी मे डालकर निकालने की कोशिश करते है और हादसे का शिकार होजाते है कईयो की जान लेलेते हे जबकि उन्हें ऐसा नही करना चाहिए।
शर्मा ने कहा कि ऐसी विषम परिस्थितियों में कई लोग मदद के लिए तैयार रहते है प्रशासन को ऐसी जगह चिन्हित कर टेंट लगाकर नदी,नालो के दोनों तरफ सारी व्यवस्थाएं करना चाहिए।

ये भी पढ़े – 14 खिलाड़ियों रेफरी कराते सेमिनार की एग्जाम पास की

Shares
ALSO READ -  पँछी बचाओ अभियान थीम पर निःशुल्क सकोरे वितरण
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *