मेदांता हॉस्पिटल का हेल्थ चेकअप कैंप अभिभाषक क्या हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
मंदसौर – मेदांता हॉस्पिटल इंदौर का हेल्थ चेकअप कैंप अभिभाषक संघ के निवेदन पर अभिभाषक संघ मंदसौर में आयोजित किया गया।
कैंप आरंभ होने से पूर्व प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश महोदय कपिल जी मेहता साहब एवं अन्य न्यायाधीश गण उपस्थित रहे, कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रचलित कर किया गया। उक्त कैंप में सुपर स्पेशलिस्ट डीएम रेंज के चिकित्सकों एवं उनकी टीम ने प्रातः11 से शाम 5 तक अभिभाषकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, कैंप में लगभग 300 अभिभाषकों ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सकों से परामर्श लिया एवं अलग-अलग तरह की जांच करवाई।
कार्यक्रम अभिभाषक संघ मंदसौर के अध्यक्ष श्री पंवार की तीसरी पारी की शुरुआत स्वास्थ्य परीक्षण कैंप साथ हुई । उल्लेखनीय कि अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह पंवार अभिभाषकों के स्वास्थ्य एवं बार से जुड़े विकास कार्यों के लिए हमेशा सजग रहते हैं।
संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में कार्यकारिणी का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
उक्त जानकारी संतोष परसाई अभिभाषक द्वारा दी गई।
ये भी पढ़े –स्काय मार्शल आर्ट में अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल जीत कर विनीत भाटी ने भारत देश का नाम रौशन किया