जल गंगा संवर्धन अभियान नीमच जिले में 803 खेत तालाबों का निर्माण 

जल गंगा संवर्धन अभियान नीमच जिले में 803 खेत तालाबों का निर्माण 

नीमच

Shares

जल गंगा संवर्धन अभियान नीमच जिले में 803 खेत तालाबों का निर्माण 

जावद क्षेत्र में 196, नीमच में 209 एवं मनासा में 398 खेत तालाब निर्मित

नीमच – जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव के मार्गदर्शन में नीमच जिले में अब तक 803 खेत तालाबों का निर्माण किया गया हैं। इनमें जावद में 196, नीमच में 209 एवं जनपद क्षेत्र मनासा में 398 खेत तालाब निर्मित किए गए हैं। इस बारिश में इन खेत तालाबों में जल भराव होना भी प्रारंभ हो गया हैं। 

       जिला पंचायत के म.न.रे.गा.परियोजना अधिकारी श्री सुशील दौराया ने बताया, कि नीमच जिले में पूर्व में मनासा जनपद क्षेत्र में ही किसानों द्वारा खेत तालाब निर्माण में रूचि लेकर खेत तालाबों का निर्माण करवाया जाता था, इस जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत न केवल मनासा बल्कि नीमच एवं जावद क्षेत्र के किसानों ने भी आगे आकर, खेत तालाबों का निर्माण किया हैं। 

     नीमच जनपद क्षेत्र में 209 खेत तालाब एवं जावद क्षेत्र में 196 खेत तालाबों का निर्माण किया गया है। जिले में कुल 831 खेत तालाब निर्माण का लक्ष्‍य रखा गया था। इसमें जावद में 219, मनासा में 408 एवं नीमच में 204 खेत तालाब निर्माण के विरूद्ध, जावद में 196, मनासा में 398 एवं नीमच में 209 खेत तालाबों का निर्माण किया गया है। मनासा क्षेत्र में 123 और नीमच क्षेत्र में 58 तथा जावद क्षेत्र में 4 खेत तालाबों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।     उल्‍लैखनीय है, कि राज्‍य शासन नीमच जिले को 229 खेत तालाब निर्माण का लक्ष्‍य दिया गया था, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चद्रा द्वारा 831 खेत तालाब निर्माण का लक्ष्‍य निर्धारित कर, एक हजार से अधिक हितग्राहियों का चयन कर, तालाबों का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया है। कलेक्‍टर द्वारा नियमित रूप से उपयंत्रीवार खेत तालाब निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा नियमित रूप से की जाती रही है। परिणाम स्‍वरूप जिले में सभी 831 खेत तालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ होकर अधिकांश खेत तालाबों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस बारिश में इन खेत तालाबों में वर्षा जल का भराव भी होना प्रारंभ हो गया है।

ALSO READ -  सरवानिया नगर परिषद ने गेट के निर्माण के लिए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की कार्रवाई

ये भी पढ़े – जय आदिवासी युवा शक्ति द्वारा इंजी. विलेश खराड़ी की रिहाई के लिए दिया ज्ञापन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *