चोरी के मामले मे वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चोरी / नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ परबतसिंह व गजेन्द्र सिंह कार्यवाहक वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में प्रवीण टांक पु.नि. थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा छोटीसादडी के थाना सर्कल में चोरी हुई मोटरो के मामले में वांछित 1 अभियुक्त लाला उर्फ लाल मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया गया। घटना विवरण दिनांक 23.06.2025 को प्रार्थी कमल सिंह निवासी गोमाना थाना छोटीसादडी ने रिपोर्ट पेश की कि गोमाना गांव मे हमारे तीन पक्के कुऐ बने होकर सभी मे पानी की 7.5 एचपी की थ्री फेज मोटरे लगी हुई थी। दिनांक 10/06/2025 की सुबह मैंने खेत पर जाकर देखा तो रात्री मे तीनो कुओ से मोटरे व मोटरो के साथ क्रमशः 60,80,80 फिट केबले भी काटकर ले गये है। रिपोर्ट पेश कर निवेदन है कि कानुनी कार्यवाही कराना फरमावे। वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर माल मशरूका व बदमाशान की पतेरसी शुरू की। टीम द्वारा वारदात का खुलासा कर पुर्व मे तीन अभियुक्त गिरफ्तार किये गये थे। प्रकरण में वांछित अभियुक्त लाला उर्फ लाल खान पिता रफीक मोहम्मद उम्र 26 साल निवासी पीथलवडी थाना छोटीसादडी जो काफी समय से सकुनत से रूहपोष हो फरार चल रहा था। जिसको पुलिस टीम द्वारा डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। अन्य साथी अभियुक्तगणो की तलाश की जा रही है।
रिपोर्टर अनिल जटिया