एनडीपीएस प्रकरण में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares

एनडीपीएस प्रकरण में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ तथा गजेन्द्रसिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी हथुनिया इन्द्रजीत परमार उनि की टीम द्वारा दिनांक 03.03.2025 को थाना रंठाजना के प्रकरण संख्या 145/2023 धारा 8/21.29 एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त अमन उर्फ अमान पुत्र कमाल खान पठान उम्र 21 साल निवासी गोवर्धनपुरा पुलिस थाना हथुनिया को केन्द्रिय कारागृह ठाणे महाराष्ट्र से जरीये प्रोडेक्सन वारण्ट गिरफ्तार किया गया है। घटना का विवरणः-दिनांक 20.11.2023 को थानाधिकारी रंठाजना मय टीम द्वारा हनुमान चौराहा पर नाकाबदी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी मोटरसाईकिल सवार अजहर उर्फ सोनू निवासी कनोरा को रोककर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 605 ग्राम ब्राउनशुगर बरामद किया गया तथा अभियुक्त अजहर उर्फ सोनू पिता सलीम खान पठान निवासी कनोरा पुलिस थाना रंताजना जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया जाकर तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जब्त किया गया थाना रंठाजना पर प्रकरण पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी हथुनिया के जिमे किया गया। बाद अनुसंधान के अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।अनुसंधान के दौरान घटना में संलिप्त अभियुक्त अमन उर्फ अमान पुत्र कमाल खान पठान घटना के बाद से फरार था। थानाधिकारी हथुनिया द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार टीम का गठन किया जाकर वांछित अभियुक्त अमन को केन्द्रिय कारागृह ठाणे महाराष्ट्र से जरीये प्रोडेक्सन वारण्ट गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – खेत में अवैध गांजा (केनाबिस) के उगायें हुए 135 पौधे जब्त कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment