डरा धमका कर रूपये मांगने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत बलवीरसिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ व गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक कुमार बंजारा पुनि० की टीम द्वारा प्रकरण संख्या 501/2024 धारा 308 (2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त शाहिद पिता जलाल खान पठान उम्र 38 साल निवासी देवल्दी पुलिस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 13.10.2024 को प्रार्थी आजाद खान पिता समसेर खान जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी मानपुरा थाना प्रतापगढ़ ने रिपोर्ट पेश की कि एक साल पहले देवल्दी निवासी इकबाल उर्फ भय्यु पिता इब्राईम खा से प्रार्थी 07 लाख रूपये ब्याज पर लाया था। प्रार्थी ने 07 लाख रूपये चुका दिये एवं ब्याज के 04.50 लाख रूपये नगद दिये। उसके बाद भी इकबाल उर्फ भय्यु पिता इब्राईम खां व उसका जीजा शाहिद व साकरिया निवासी कालु आये दिन जान से मारने की धमकी देकर और रूपयों की मांग कर रहे है। और यह लोग प्रार्थी की मोटरसाईकिल व अल्टो कार को ले गये जो वापस नही दी। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 501/2024 धारा 308(2) बीएनएस में दर्ज किया गया।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया