चीताखेड़ा की गलियों में स्वयं सेवकों ने किया कदमताल, जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा
चीताखेड़ा- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का चीताखेड़ा की गलियों में निकला पथ संचलन। बुधवार को सुबह 9 बजे स्कूल मैदान चीताखेड़ा से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन प्रारंभ हुआ जो ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः स्कूल मैदान पहुंचा । नगर के प्रमुख मार्गो पर स्वयंसेवक संघ कदमताल करते हुए कतारबद्ध होकर भारत माता की जयघोष करते हुए संघ की पूर्ण गणवेश में चल रहे थे। पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौक प्रभारी श्री सिंघावत अपनी पुलिस टीम के साथ पूरी तरह से मुस्तैद रहे।
जिस मार्ग से पथ संचलन निकला जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा फूल बरसाए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचलन से पहले संघ के राधेश्याम गोयल का उद्वोधन स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ,उद्बोधन में गोयल ने बताया कि हिंदू समाज को एक जुट होने की जरूरत है। संघ 100 वर्ष के प्रवेश कर रहा है,यह हम सब स्वयंसेवकों के लिए गर्व की बात है। उद्बोधन पश्चात सभी स्वयंसेवको ने प्रार्थना की ओर अंत में सभी स्वयंसेवको ने अल्पाहार किया।
ये भी पढ़े – सौंधिया राजपुत समाज की अभिनव पहल, मृत्यु भोज में सब्जी पुड़ी के साथ एक पकवान बनाने का लिया सामूहिक निर्णय