स्काय मार्शल आर्ट में अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल जीत कर विनीत भाटी ने भारत देश का नाम रौशन किया
गृह गांव पहुंचने पर भाटी का हुवा लालकालींन स्वागत
मल्हारगढ । गांव बोतलगंज के विनीत भाटी ने नेपाल(काठमांडू)मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्काय मार्शल आर्ट टूर्नामेंट में भारत देश को भूटान से जिताया है।इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, भूटान,भारत,बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल देश शामिल हुवे थे।
भाटी के मंगलवार को प्रातः9,30 गृह गांव बोतलगंज पहुचने पर मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,पूर्व सरपंच,पूर्व सोसायटी अध्यक्ष दिनेश कोठारी, कांग्रेसनेता पप्पू भेरूलाल गुर्जर सहित ग्रामवासियों ने लालकालींन स्वागत किया।
कोठारी ने अपने निवास पर विनीत भाटी का पुष्पमाला, शाल, श्रीफल व साफा बंधवाकर आतिशबाजी कर स्वागत किया।इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में भी प्रतिभाओं की कमी नही है।भाटी ने बहुत बड़ी जीत हासिल कर खुद का ही नही बल्कि गांव के साथ ही तहसील, जिले,प्रदेश व पूरे भारत देश का नाम रोशन किया है।
स्काय मार्शल आर्ट यह एक तरह की तलवार बाजी है।सशस्त्र वर्ग द्वारा एक घुमावदार एकधारी तलवार और एक ढाल का उपयोग किया जाता है।
ये भी पढ़े – हमारा प्यारा मंदसौर शराब मुक्त हुआ अभियान के तहत मध्यप्रदेश शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया