धरियावद विधायक थावर चंद द्वारा तुरंत लाइन को चालू करवाया गया ग्रामीणो ने आभार व्यक्त किया

धरियावद विधायक थावर चंद द्वारा तुरंत लाइन को चालू करवाया गया ग्रामीणो ने आभार व्यक्त किया

राजस्थान

Shares

प्रतापगढ़ जिले के दामोदर ब्लॉक के नकोर फिटर लाइन 2 माह से थी बंद धरियावद विधायक थावर चंद द्वारा तुरंत लाइन को चालू करवाया गया ग्रामीणो ने आभार व्यक्त किया

प्रतापगढ़ जिले के धमोतर ब्लॉक के नकोर फिटर लाइन (जांबु खेड़ा, खेड़ी फूलदा, पीपली खेड़ा, देवपुरा) की लाइन पिछले 2 महीने से बंद पड़ी थी।जिसको लेकर ग्रामीणो ने कई बार अवगत कराया लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ अँधेरे मे 2 महीने बिताए लेकिन समाधान नहीं हुआ तो आज ग्रामीणों ने जीएसएस के बाहर किया धरना प्रदर्शन जिसमे आस पास के ग्रामीण हुवे शामिल व धरियावद विधायक थावर चंद को अवगत कराया समस्या को लेकर तो विधायक ने तुरंत प्रभाव से जयन व अयन को कॉल किया बताया की लाइट चालू नहीं हुई तो मे खुद मोके पर आऊंगा जिसके पश्चात अधिकारी व कर्मचारी ने तुरंत 20 मिनट मे सभी गांवो को राहत प्रदान की रिपोर्टर ने विधायक से जानकारी मांगी तो विधायक थावर चंद ने जानकारी मे बताया की 2 माह से ग्रामीण अँधेरे मे रह रहे थे जबकि बारिस मे जीव जंन्तु का डर रहता है इस और विधायक ने तुरंत एक्शन लेते हुवे अधिकारियो को लगाई फटकार तो लाईन हुई चालू प्रदर्शन करने व आई.एन. विभाग को अवगत कराने के बाद आज पुनः लाइन चालू हुई। इस समस्या के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विधायक धरियावद थावरचंद डामोर प्रतापगढ़ विधायक प्रत्याशी मांगीलाल निनामा, जिला अध्यक्ष मुकेश जी बरोड़, प्रदेश अध्यक्ष रमेश जी मईडा का क्षेत्र के ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया

जानकारी धरियावद विधायक थावरचंद मीणा द्वारा रिपोर्टर को बताया की जनहित में हमारे कदम हमेसा आगे रहेंगे

ALSO READ -  प्रतापगढ़ विद्यार्थियों ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण

रिपोर्ट अनिल जटिया

ये भी पढ़े – जिला जैल का किया गया औचक निरीक्षण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *