3800 की आबादी वाला गांव बोतलगंज मूलभूत सुविधाओं से वंचित,कांग्रेसनेता पहुंचे गांव जानी समस्याए

Shares

3800 की आबादी वाला गांव बोतलगंज मूलभूत सुविधाओं से वंचित,कांग्रेसनेता पहुंचे गांव जानी समस्याए

समस्या हल नही हुई तो करेंगे आंदोलन-अनिल शर्मा

पिपलीया मंडी । जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर मल्हारगढ जनपद का गांव बोतलगंज मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,यहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक निवास करते है।

मंगलवार को मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जिला कांग्रेस के महामन्त्री अनिल बोराना, ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार सुपड़ा आदि गांव बोतलगंज पहुंचे व रहवासियों से चर्चा की पूर्व सरपंच दिनेश कोठारी ने बताया कि यहां वर्तमान में गर्मी शुरू होने से पूर्व ही पेयजल की समस्या होने लगी है और गर्मी में यह समस्या विकराल होने से इंकार नही किया जासकता है।अभी भी महिलाएं दूर दराज कुवो से पानी लाने को मजबूर है।कोठारी ने बताया कि कहने को तो यहां नलजल योजना संचालित है यहां 250 नल कनेक्शन है पानी सप्लाई कुवे व ट्यूबवेल से होता है,किंतु पानी के अभाव में आधे गांव में यहा तीसरे चौथे दिन नल दिए जारहे है बाकी योजना ठप्प पड़ी है छोटे से गांव में लगभग 35 पानी के टैंकर है इनके माध्यम से रहवासी पेयजलापूर्ति करते है, एक पानी के टैंकर की कीमत 250 रुपये है।कोठारी ने यह भी बताया कि ग्रामपंचायत की उदासीनता व सचिव की हठधर्मिता के चलते गांव में गंदगी का साम्राज्य है जो बीमारियों को जन्म देरहि है शिकायत करने पर कोई सुनवाई नही होती है,पाईप लाइन के लिए खोदिगई सड़के 6 माह में ठीक नही कीगई है इनमें आये दिन लोग गिर कर चोटिल होरहे है।यहां पदस्थ स्वाथ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू को विगत 20 वर्षों से जिला मुख्यालय मन्दसौर में ही अटैच कर रखा है।

समस्याओं को सुनने के बाद मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि बोतलगंज की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक श्री विपिन जी जैन, कांग्रेसनेता परशुरामजी सिसोदिया के साथ शीघ्र ही कलेक्टर मन्दसौर व अन्य अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे अगर आंदोलन भी करना पड़ातो समस्याओं के समाधान को लेकर आंदोलन भी करेंगे।

ये भी पढ़े – निडर युवा सेवा संस्था ने शुरू किए निःशुल्क सिलाई और ब्यूटी पार्लर केंद्र

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment